Aaj Ka Mausam: बारिश के बाद अब बरसेगा गर्मी का कहर, दिल्ली - नोएडा समेत देश के कई हिस्सों में मौसम रहेगा शुष्क

 
Aaj Ka Mausam: बारिश के बाद अब बरसेगा गर्मी का कहर, दिल्ली - नोएडा समेत देश के कई हिस्सों में मौसम रहेगा शुष्क

Aaj Ka Mausam: अप्रैल के महीने का पहला हफ्ता चल रहा है और देशभर में इन दिनों मौसम (Weather) के मिजाज में हर रोज बदलाव देखने को मिल रहा है. इसी के चलते कहीं भयंकर गर्मी तो कहीं बारिश देखने को मिल रही है. वहीं मौसम विभाग (IMD) के अनुसार एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. आईएमडी के अनुसार, आज दिल्ली के आसमान में सुबह से ही बादल छाए रहेंगे, वहीं आने वाले पांच दिनों में दिल्ली और नोएडा के तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

https://twitter.com/Indiametdept/status/1643205957529518080?s=20

वहीं स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में तापमान 30 डिग्री तक रह सकता है..

इन राज्यों में हो सकती है बारिश (Aaj Ka Mausam)

देश के कई इलाकों में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. इसी के चलते आने वाले दिनों में महाराष्ट्र और केरल के कई इलाकों में बारिश देखी जा सकती है. आपको बता दें की 6, 7, 8 और 9 अप्रैल को केरल और महाराष्ट्र में बारिश देखने को मिल सकती. इसी के साथ ही केरल में प्री मानसून दस्तक दे सकता है, हालांकि केरल में मार्च में मानसून दस्तक दे देता है लेकिन इस बार विभिन्न परिस्थितियों के चलते प्री मानसून में देरी हुईा है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Indiametdept/status/1643533468046086144?s=20

इसलिए हो रहा है मौसम में बदलाव

पश्चिमी विक्षोभ के चलते ही मौसम में परिवर्तन दिखाई पड़ता है। जब पश्चिमी विक्षोभ हिमालय की ओर आता है तो इनकी नमी बारिश और बर्फ के रूप में बदल जाती है। कभी-कभी वे उत्तरी पहाड़ी राज्यों जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर पूर्वी राज्यों की ओर बढ़ते हैं, जबकि अन्य समय में वे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार होते हुए दक्षिण की ओर बढ़ते हैं। अभी जो बदलाव हो रहे हैं वो इसी के चलते हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Business Idea- फायदा ही फायदा! नाममात्र की इन्वेस्टमेंट और महीने के कमाएं 40 से 50 हजार रुपए, जानिए कैसे?

Tags

Share this story