Aaj Ka Mausam: कहीं चलेगी लू तो कहीं आंधी के साथ पड़ेंगे ओले, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम
Aaj Ka Mausam: दिल्ली-NCR में आज यानी 17 अप्रैल को हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. इसके साथ ही आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) ने दिल्ली-NCR और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर आज से लेकर 20 अप्रैल तक आंधी (Thunderstorm) के साथ बारिश (Rainfall) होने की उम्मीद जताई है. जबकि पूर्वी यूपी में आमतौर पर मौसम के सूखा रहने की संभावना है. आईएमडी ने अगले 4 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी इलाकों और आसपास के मैदानी इलाकों में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.
इन राज्यों दिखेगा लू का असर
पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के कई' हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और केरल में अधिकतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया जा रहा है। लू की स्थिति होने की घोषणा तब की जाती है, जब मैदानी इलाकों में किसी स्थान पर अधिकतम तापमान बढ़ कर कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस, तटीय क्षेत्रों में कम से कम 37 डिग्री सेल्सियस और पर्वतीय इलाकों में कम से कम 30 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है, या फिर सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक हो जाता है।
मौसम विभाग ने अप्रैल से जून के दौरान मध्य, पूर्व और उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में लू के सामान्य से अधिक रहने का अनुमान जताया है। मध्य भारत की बात करें तो इसमे पश्चिम-पूर्व मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ का इलाका है. पूर्वी भारत में बिहार, झारखंड, उप हिमालयी क्षेत्र, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का हिस्सा शामिल हैं.
पश्चिम बंगाल में बंद किए गए स्कूल
वहीं, भीषण गर्मी के कारण पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में सभी स्कूल-कॉलेज इस हफ्ते बंद रखने की घोषणा की है. आईएमडी ने लू को लेकर पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 17 अप्रैल को पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति बन सकती है. इसे लेकर येलो वॉच जारी किया गया है. 17 और 18 अप्रैल को पश्चिमी मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है.
नोएडा में तपती गर्मी पड़ेगी
नोएडा में मौसम साफ रहेगा. इसकी वजह से तापमान बढ़ेगा। तीसरे हफ्ते में तापमान तेजी से बढ़ेगा और यह 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. इसके बाद अप्रैल केअंतिम हफ्ते में लू का प्रकोप रहेगा। मई में भी लू लोगों को काफी प्रभावित कर सकती है. इस दौरान आंधी चलेगी, लेकिन इसका असर सीमित समय के लिए रहेगा। यह गर्मी से आंशिक तौर पर राहत दिलाएंगी. आंधी की वजह से कुछ घंटों के लिए लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। लेकिन इसके साथ ही धूल परेशान करेगी.
इन राज्यों में होगी बारिश (Aaj Ka Mausam)
आईएमडी के मुताबिक 18 तारीख को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में भारी बारिश होने की उमीद है. 18 और 19 को हिमाचल प्रदेश में और 19 अप्रैल को उत्तराखंड में बारिश हो सकती है. इसके साथ ही आज जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कई जगहों पर ओले गिर सकते हैं. 17 से 18 अप्रैल के दौरान हिमाचल प्रदेश में और 18 से 20 अप्रैल के दौरान उत्तराखंड में ओले गिरने (Hailstorm) की संभावना जताई गई है. अगले 4 दिनों में महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Update:तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत