Weather Update: बिपरजॉय का दिखेगा असर! कहीं होगी बारिश तो कहीं चलेंगी तेज हवाएं, जानें देशभर के मौसम का हाल
Weather Update: आईएमडी ने कहा कि मानसून अपने निर्धारित समय से सात दिन देरी से गुरुवार को दक्षिण भारतीय राज्य पहुंचा. ऐसे में यहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन उत्तर भारतीय राज्यों में इसके लिए इंतजार करना होगा. राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए मौसम विभाग ने हीटवेव का अलर्ट जारी किया है.
इसके अलावा एक बार फिर तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग (IMD)की माने तो बिपरजॉय और भी भयानक रूप ले सकता है.भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर स्थित बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biporjoy)अत्यंत खतरनाक चक्रवाती तूफान में बदल गया है.जिसके चलते गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और अन्य तटीय क्षेत्रों को 14 जून तक बंद कर दिया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, ये चक्रवात और तेज हो सकता है. अभी तक ये पाकिस्तान के कच्छ से गुजरने वाला था लेकिन अब इसने अपना रुख भारत की तरफ कर लिया है जिससे गुजरात के तटीय हिस्सों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. 15 जून को चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के पाकिस्तान के कच्छ पहुंचने की आशंका है जो कि 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से बढ़ रहा है.
ऐसा रहेगा दिल्ली में आज का मौसम (Weather Update)
दिल्ली की बात करें तो आज भी दिल्ली एनसीआर में मिला जुला मौसम रह सकता है. इस दौरान लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है लेकिन तेज हवाएं अचानक मौसम का रुख बदल भी सकती हैं. मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार 13 जून को चिलचिलाती धूप का प्रकोप जारी रहेगा. दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. दिनभर तेज गर्म हवाएं चलेंगी और उमस रहेगी.
इन राज्यों में बारिश के आसार
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार केरल, कर्नाटक, गोवा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा तूफान बिपरजॉय की वजह से महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, लक्षद्वीप उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और अंडमान-निकोबार, सिक्किम में भी बारिश होने के आसार है. साथ ही दिनभर मौसम शुष्क रहेगा. राजस्थान में भी तूफान की वजह से मौसम शुष्क रहेगा. राज्य में 16-17 जून दक्षिण-पश्चिमी इलाके में तेज बारिश दर्ज होने की संभावना है. विभाग के अनुसार तूफान 16 जून को कमजोर होकर अवसाद/Depression के रूप में दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में प्रवेश करने की उम्मीद है.
यहां चढ़ेगा पारा (Weather Update)
उत्तर प्रदेश में अगले चार दिनों तक हीटवेव की स्थिति रह सकती है. वहीं लखनऊ में आज गर्मी तो रहेगी लेकिन बारिश की भी संभावना है. बारिश के साथ लखनऊ में तापमान 42 डिग्री रहने की संभावना है. यहां शुक्रवार तक तापमान 40 डिग्री या उससे ज्यादा रह सकती है. वहीं पूरे उत्तर प्रदेश के लिए मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार तक राज्य में हीटवेव चलेगा. इसके अलावा तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंंगाल, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ में भी हीटवेव का असर देखने को मिलेगा.
वहीं बिहार और झारखंड में पूरा हफ्ता हीटवेव चल सकता है. मंगलवार को तो यहां तापमान 42 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है, लेकिन आने वाले दिनों में यहां और भीषण गर्मी पड़ेगी. बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को राज्य में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: AAP Ki Maha Rally- दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने सुनाई कहानी, इशारे-इशारे में PM पर कसा तंज