Weather Update: गुजरात में तबाही के बाद तूफान बिपरजॉय का असर अब राजस्थान में बिगड़े हालात, जानें देशभर का मौसम का हाल
Weather Update:बिपरजॉय तूफान के जखौ तट से टकराने के बाद गुजरात में भारी नुकसान हुआ। इसका असर कच्छ-सौराष्ट्र 8 जिलों में रहा। यह अपने पीछे भारी तबाही छोड़ हो गया। जगह-जगह पेड़ और खंभे गिर गए। तूफान के कारण भावनगर में 2 लोगों की मौत हुई। गुजरात के बाद तूफान बिपरजॉय का असर अब राजस्थान में दिख रहा है। यहां शनिवार सुबह से ही बाड़मेर, सिरोही, उदयपुर, जालोर, जोधपुर जिलों में बारिश हो रही है। हवाएं 50 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान जालौर, सिरोही और बाड़मेर में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिला। इन जिलों में 4 से 5 इंच तक दर्ज बरसात हुई।मौसम विभाग ने बाड़मेर, जालोर, सिरोही और पाली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, रेलवे ने बाड़मेर से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसी तरह उदयपुर से दिल्ली और मुंबई जाने वाली दो फ्लाइट भी कैंसिल की गई हैं। पाकिस्तान बॉर्डर से सटे बाड़मेर के 5 गांवों (बाखासर, सेड़वा चौहटन, रामसर, धोरीमना) के पांच हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।
देशभर का मौसम का हाल
राष्ट्रीय राजधानी समेत कई राज्यों में गर्मी का भीषण प्रकोप जारी है. देश के कुछ इलाकों में बारिश हो रही है तो वहीं कुछ राज्यों में हो रही चिलचिलाती धूप का टॉर्चर झेलने को लोग मजबूर है।मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल में शुरूआती देरी के बाद 18 जून से देश के दक्षिणी प्रायद्वीप और पूर्वी हिस्सों में आगे बढ़ने वाला है।
ऐसा रहेगा दिल्ली के मौसम का हाल (Weather Update)
दिल्ली-एनसीआर में चिलचिलाती धूप के साथ तेज गर्मी पसीने छुड़ा रही है, लेकिन अब 15 से 19 जून तक हल्की बारिश व तेज हवाएं तेज गर्मी से राहत दिलाएगी. इस दौरान 40 डिग्री से ऊपर चल रहा अधिकतम तापमान भी 38 डिग्री तक पहुंच जाएगा। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण बारिश की स्थिति बनेगी। वहीं, दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया।
बारिश की संभावना नहीं
आईएमडी के डेटा के मुताबिक केरल, अरुणाचल प्रदेश मेघालय, नागालैंड, मणिपुर,मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश के आसार है. वहीं मुंबई में अगले 2-3 दिनों में और हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। इसके अलावा मुंबई में कम से कम 21 जून तक कोई तेज बारिश की संभावना नहीं है. गोवा, गुजरात, लक्षद्वीप उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और अंडमान-निकोबार, सिक्किम में भी बारिश होने के आसार है।
राजस्थान में भी चक्रवात तूफान बिपरजॉय की वजह से 16-17 जून को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश और तेज हवाएं अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा.
यहां चढ़ेगा पारा (Weather Update)
उत्तर प्रदेश में 16 जून यानि आज हीटवेव की स्थिति रह सकती है। इसके अलावा तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंंगाल, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, विदर्भ, आंध्रप्रदेश, पूर्वी उत्तरप्रदेश में अगले 3 दिन तक हीटवेव का असर देखने को मिलेगा.
वहीं बिहार और झारखंड में पूरा हफ्ता हीटवेव चल सकता है. मंगलवार को तो यहां तापमान 42 डिग्री रहा था, लेकिन आने वाले दिनों में यहां और भीषण गर्मी पड़ेगी. बता दें कि गुरुवार और शुक्रवार को राज्य में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. यहां 15-18 जून तक हीटवेव का असर देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: Earthquake Safety Tips- भूकंप आए तो घबराएं नहीं बस इन टिप्स को करें फॉलों, नहीं होगा जान-माल का नुकसान