Weather Update: उफ ये गर्मी! इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया Heat Wave Alert, जानें लू से बचाव के उपाय

  
Weather Update: उफ ये गर्मी! इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया Heat Wave Alert, जानें लू से बचाव के उपाय

Weather Updates:  देश में मौसम का मिजाज बदल रहा है। कभी तेज बारिश तो कभी घबरा देने वाली गर्मी।   देश के अध‍िकांश राज्‍यों में तापमान में बढ़ोतरी र‍िकॉर्ड की जा रही है। राजधानी दिल्ली का पारा भी लगातार बढ़ रहा है अगले दो द‍िनों में द‍िल्‍ली का अध‍िकतम तापमान 38 और 39 ड‍िग्री तक र‍िकॉर्ड क‍िया जा सकता है। ज‍िसके बाद 18 अप्रैल तक इसके 40 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस तक पहुंचने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। जिसमें गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा,आंध्र प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में अगले 3 से 4 दिनों में लू चलने के आसार हैं।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1646414072341229568?s=20

दिल्ली से लेकर यूपी तक 'लू' का असर

मौसम विभाग ने अप्रैल से जून के दौरान मध्य, पूर्व और उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में लू के सामान्य से अधिक रहने का अनुमान जताया है। मध्य भारत की बात करें तो इसमे पश्चिम-पूर्व मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ का इलाका है। पूर्वी भारत में बिहार, झारखंड, उप हिमालयी क्षेत्र, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का हिस्सा शामिल हैं।

नोएडा में तपती गर्मी पड़ेगी

नोएडा में मौसम साफ रहेगा। इसकी वजह से तापमान बढ़ेगा। तीसरे हफ्ते में तापमान तेजी से बढ़ेगा और यह 40 डिग्री तक पहुंच सकता है। इसके बाद अप्रैल केअंतिम हफ्ते में लू का प्रकोप रहेगा। मई में भी लू लोगों को काफी प्रभावित कर सकती है। इस दौरान आंधी चलेगी, लेकिन इसका असर सीमित समय के लिए रहेगा। यह गर्मी से आंशिक तौर पर राहत दिलाएंगी। आंधी की वजह से कुछ घंटों के लिए लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। लेकिन इसके साथ ही धूल परेशान करेगी।

राजस्थान के इन जिलों में फिर होगी बारिश

राजस्थान में बारिश का दौर खत्म होने के बाद से गर्मी का असर दिखने लगा है. इसके चलते ही राज्य के बीते 48 घंटों में अधिकतम पारे में 2 से 3 डिग्री बढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 39.5 डिग्री रहा, वहीं, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा में 40.3 डिग्री रहा। आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री तक बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। बीकानेर और जोधपुर संभाग में बादल छाए रहेंगे और दोपहर तक बरसात होने के आसार हैं। इसके अलावा उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा और जयपुर में आने वाले 2 से 3 दिन तक मौसम साफ और शुष्क रहेगा।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1645691507716894720?s=20

लू लगने के लक्षणों के बारे में जानें और करें बचाव

  • शरीर अपना तापमान नियंत्रित नहीं कर पाता है और टेंप्रेचर लगातार बढ़ता है
  • शरीर का ताप बढ़ने के बाद भी पसीना बिल्कुल नहीं आ रहा होता है
  • लगातार जी-मिचलाता है और उल्टी भी हो सकती है
  • त्वचा पर लाल निशान, रैशेज या चकते दिख सकते हैं
  • दिल की धड़कने तेज रहती हैं
  • सिर में दर्द बना रहता है
  • बुखार बढ़ता चला जाता है
  • त्वचा रूखी लेकिन बहुत नर्म महसूस होती है

ध्यान रखें लू के लक्षण हो तो करें बचाव के उपाय

  • तापमान घटाने के लिये ठंडे पानी की पट्टियाँ रखें।
  • प्रभावित व्यक्ति को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाकर चिकित्सकीय परामर्श लें।
  • उसे पेय पदार्थ कच्चे आम का पना आदि पिलायें
  • व्यक्ति को छायादार जगह पर लिटायें।
  • व्यक्ति के कपड़े ढ़ीले करें।

तेज गर्मी नहीं करें ये काम

  •  धूप में खाली पेट न निकलें। पानी हमेशा साथ में रखें। शरीर में पानी की कमी न होने दें।
  •  धूप में निकलने के पूर्व तरल पदार्थ का सेवन करें।
  •  मिर्च मसाले युक्त एवं बासी भोजन न करें।
  • बुखार आने पर ठंडे पानी की पट्टियां रखें। कूलर या एयर कंडीशन से धूप में एकदम न निकले।
  •  धूप में अधिक न निकलें।

ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Update:तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी