Weather Update: दिल्ली, हिमाचल, उत्तराखंड में बारिश, इन राज्यों में अगले पांच दिन के लिए IMD का अलर्ट, जानें देशभर का मौसम

Weather Update: दक्षिण-पूर्व राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, दक्षिण गुजरात, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, छत्तीसगढ़, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश में कहीं हल्की, कहीं मध्यम और कहीं भारी बारिश होगी।स्काईमेट के अनुसार बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, पंजाब, हरियाणा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है। मौसम विभाग की मानें तो गुजरात में 19 जुलाई से भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिलेगी।
दिल्ली का मौसम
दिल्ली भी इस वक्त बाढ़ जैसी स्थिति से जूझ रही है, शहर में मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। यहां 'येलो' अलर्ट जारी किया है, जिसमें आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी
उत्तराखंड में बारिश से नहीं राहत देहरादून समेत उत्तराखंड के कई जिलों में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। आईएमडी ने आज, 18 जुलाई को कुमाऊं क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस साल मॉनसून का सबसे ज्यादा असर देहरादून, गढ़वाल और कुमाऊं के निचले इलाकों में पड़ रहा है।
मध्यप्रदेश में बारिश बनी आफत
बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में बना चक्रवात कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो गया है। इसके प्रभाव से प्रदेश के अधिकतर जिलों में वर्षा का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक सोमवार से मानसून की गतिविधियों में और तेजी आने लगेगी।रीवा, शहडोल,जबलपुर, नर्मदापुरम, भोपाल, सागर इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर संभाग के जिलों में मध्यम स्तर की वर्षा भी हो सकती है। सिवनी, मंडला, बालाघाट, बैतूल,शिवपुरी, श्यौपुरकला जिले में भारी वर्षा हो सकती है।
18 जुलाई तक ऐसा रहेगा दिल्ली का मौसम
दिल्ली मौसम विभाग ने बता दिया है कि दिल्ली में अगले 5-6 दिन तक बारिश के पूरे आसार हैं। आसमान में बादल छाने के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। इस दौरान गरज-चमक की भी पूरी संभावना है। तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 34 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक जाएगा। दिल्ली सहित एनसीआर के इलाकों में भी बारिश के आसार हैं।
राजस्थान का मौसम का हाल
राजस्थान में 17 जुलाई एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है, जिसके चलते बारिश फिर से शुरू हो गई है. वहीं, आज अल सुबह से ही मौसम सुहावना हुआ। करीब 1 घंटे से लगातार तेज बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश से गर्मी व उमस से लोगों को राहत मिली। अल सुबह से लगातार बारिश का दौर जारी है। शहर सहित आसपास के इलाके में बारिश हो रही है. लगातार बारिश के बाद सड़कों पर पानी बहने लगा।