Weather Update: दिल्ली, यूपी, एमपी खिली धूप तो उमस ने बढ़ाई परेशान, गुजरात-महाराष्ट्र में भारी बारिश का अनुमान
Weather Update: देश में कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है तो कुछ जगहों पर धूप खिली हुई है। उमस ने भी लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। भारतीय मौसम विभाग ने देश में मौसम का हाल जारी कर दिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले पांच दिनों के लिए मौसम की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, और बाढ़ के हालत से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों के लिए राहत की कोई भी उम्मीद नहीं है।
गुजरात और महाराष्ट्र में बारिश के आसार
गुजरात के तटीय राज्यों की बात करें तो अगले पांच दिनों में भारी बारिश होने की वजह से अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मुंबई में शनिवार को भी बारिश की चेतावनी है। वहीं गुजरात के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि यहां पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है।
मध्यप्रदेश में बारिश बनी आफत
बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में बना चक्रवात कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो गया है। इसके प्रभाव से प्रदेश के अधिकतर जिलों में वर्षा का सिलसिला अभी थम गया जिससे लोगों को उमस की परेशानी से हो रही है।
उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी
उत्तराखंड में बारिश से नहीं राहत देहरादून समेत उत्तराखंड के कई जिलों में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। आईएमडी ने आज, 18 जुलाई को कुमाऊं क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस साल मॉनसून का सबसे ज्यादा असर देहरादून, गढ़वाल और कुमाऊं के निचले इलाकों में पड़ रहा है।
राजस्थान का मौसम का हाल
राजस्थान में 19 जुलाई एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है, जिसके चलते बारिश फिर से शुरू हो गई है. वहीं, आज अल सुबह से ही मौसम सुहावना हुआ। करीब 1 घंटे से लगातार तेज बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश से गर्मी व उमस से लोगों को राहत मिली। अल सुबह से लगातार बारिश का दौर जारी है। शहर सहित आसपास के इलाके में बारिश हो रही है. लगातार बारिश के बाद सड़कों पर पानी बहने लगा।