Weather Update:दिल्ली-नोएडा में बारिश कर सकती है परेशान, जानें देश भर का मौसम का मिजाज

Weather Update: देश में मानसून फिर से एक्टिव हो गया है। दिल्ली-नोएडा समेत आसपास के इलाकों में बारिश हुई ।मौसम विभाग ने आने वाले दिनों भारी बारिश की संभावना जता। इस बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड दोनों राज्यों में कुदरत का कहर जारी है। भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से राज्यों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने दोनों राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों भारी बारिश की संभावना जताई है।
लोगों को गर्मी से राहत
दिल्ली और नोएडा के मौसम का हालराजधानी के कई इलाकों में हुई तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाने की बजाय उमस वाली गर्मी बढ़ाने का काम किया है। बारिश के बाद से ही लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल हैं। उमस भरी इस गर्मी में लोगों को अब कमजोरी तक का अहसास हो रहा है। गर्मी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रविवार को दोपहर करीब ढाई बजे हीट इंडेक्स 48 डिग्री रहा।आज हल्की बारिश के आसारमौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को भी हालात ऐसे ही बने रहेंगे। बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है। अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक रह सकता है। वहीं 23 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, लेकिन इस बारिश से भी गर्मी से राहत कुछ समय के लिए ही मिलेगी। दिन के बाकी हिस्से में गर्मी बनी रहेगी।
बारिश का अलर्ट जरी
झारखंड,पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़,असम मेघालय,नगालैंड, मणिपुर,मिजोरम,त्रिपुरा,अरुणाचल प्रदेश
23 अगस्त को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। इसके अलावा 24 से 26 अगस्त तक मौसम शुष्क रहेगा। अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री रह सकता है। वहीं 27 से 28 डिग्री के आसपास न्यूनतम तापमान भी रहेगा।इन राज्यों में 19 से 22 अगस्त के बीच भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग ने बताया है कि पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में 23 अगस्त तक भारी बारिश होगी, जबकि यूपी में 19 और 22 अगस्त, हिमाचल प्रदेश में 22 अगस्त तक तेज बरसात होने वाली है। दक्षिण भारत की बात करें तो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कल 19 अगस्त को भारी बरसात देखने को मिल सकती है।