Weather Update:इन राज्यों में होगी भारी बारिश, गुजरात में रेड अलर्ट, जानें IMD ने क्या दी जानकारी

 
Weather Update:इन राज्यों में होगी भारी बारिश, गुजरात में रेड अलर्ट, जानें IMD ने क्या दी जानकारी

Weather Update: दक्षिण पश्चिम मानसून लगभग पूरे देश में समय से पहले पहुंच गया है। पंजाब-हरियाणा और राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों तक अगले दो दिन में मानसून पहुंच जाएगा। वहीं, असम सहित भारत के अधिकतर हिस्सों में मंगलवार को मानसून सक्रिय रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले पांच दिनों तक इसी तरह की स्थिति बनी रहने का अनुमान जताया है। इस बीच पहाड़ों पर भी बारिश जारी है। उत्तराखंड के सात पर्वतीय जिलों में आज यानी बुधवार को भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

गुजरात में भारी बारिश का अनुमान

आईएमडी ने बताया कि अगले पांच दिनों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड में ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम और कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में 29 जून तक, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 29 जून से 1 जुलाई तक, 29-30 जून को पूर्वी राजस्थान में, उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। गुजरात में अगले पांच दिन कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून उत्तरी अरब सागर के अधिकतर भागों, गुजरात के शेष हिस्सों में आगे बढ़ा है और यह पूरे गुजरात में पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने दक्षिण गुजरात के नवसारी, वलसाड जिलों और केंद्र शासित प्रदेश दमन और दादर नगर हवेली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिन के दौरान दक्षिण, उत्तर गुजरात और सौराष्ट्र के जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

WhatsApp Group Join Now

ऐसा रहेगा दिल्ली में मौसम (Weather Update)

दिल्ली में भी उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है. मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार (24 जून) को हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने के आसार जताए गए हैं. विभाग ने दिल्ली में 25 जून से लेकर 27 जून तक झमाझम बारिश की संभावना जताई है. उत्तर प्रदेश में भी दो दिन बारिश के बाद हल्की धूप निकलने की वजह से उमस से लोगों का हाल बेहाल है. हालांकि आईएमडी के मुताबिक शनिवार (24 जून) को राज्य के कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है.

https://twitter.com/RWFC_ND/status/1672262284671078401?s=20

राजस्थान में जारी हुआ येलो अलर्ट

राजस्थान में भी चक्रवाती तूफान की वजह से पिछले कई दिनों से झमाझम बारिश हुई. हालांकि अभी भी विभाग ने राज्य के कई इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी ने करौली,दौसा,अलवर समेत कई जिलों में बादल गरजने के साथ झमाझम बारिश की संभावना जताई है. जिसकी वजह से येलो अलर्ट जारी किया गया है. बिहार में भी विभाग ने सीतामढ़,पटना, शिवहर, वैशाली में बारिश के साथ तेज बारिश की भविष्यवाणी की है. जिसकी वजह से इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

https://twitter.com/IMDJaipur/status/1672370896999452672?s=20

इसके अलावा बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तरी छत्तीसगढ़, ओडिशा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, रायलसीमा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. वहीं, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, दिल्ली और उत्तर पूर्व राजस्थान में हल्की बारिश संभव है

ये भी पढ़ें- International Yoga Day 2023: इन 5 योगासनों से तनाव और चिंता का प्राकृतिक रूप से इलाज किया जा सकता है, देखें

Tags

Share this story