Aaj Ka Mausam Ka Haal: पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ इन इलाकों में होगी बारिश, जानिए कैसा रहेगा दिल्ली और देश का मौसम

 
Aaj Ka Mausam Ka Haal: पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ इन इलाकों में होगी बारिश, जानिए कैसा रहेगा दिल्ली और देश का मौसम

Weather forecast: मौसम विभाग ने आज कई इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। वहीं राजधानी दिल्ली में भी आगामी दिनों में तापमान कम होने से ठंड बढ़ेगी। उत्तर प्रदेश में कोहरे के साथ ठंड का प्रकोप बढ़ता नजर आ रहा है। दक्षिण भारत में चक्रवाती तूफान 'मैंडूस' ने कहर बरपाया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज 11 दिसंबर को भी उत्तरी तमिलनाडु और रायलसीमा में भारी बारिश की चेतावनी जारी है। हालांकि तूफान तमिलनाडु के तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ गया है, लेकिन इसका असर अब भी कई राज्यों पर देखने को मिलेगा। मैंडूस के प्रभाव से यहां 3 घंटे के कहर में लगभग 65 पेड़ गिर गए हैं। तूफान के कारण मदुरंथकम, ईसीआर और ओएमआर में कई पेड़ उखड़कर सड़कों पर गिर गए। इससे यातायात प्रभावित हुआ। 

https://twitter.com/Indiametdept/status/1601578970461667330?s=20&t=kE_QhFQ7IFPKchHzL73fGg

दिल्ली के मौसम का हाल

 दिल्ली के मौसम का हाल दिल्ली में आज 11 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 दर्ज किया जा सकता है। वहीं आज  राजधानी कोहरे की चादर में लिपटी रहेगी। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान और गिरेगा। वहीं, सुबह के वक्त कोहरा रहेगा।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1601766596829401088?s=20&t=axzESpIxTxyZti-q62S7KQ
https://twitter.com/Indiametdept/status/1600965825594535936?s=20&t=x9SJ8fGhDWhbMy9Sk5-8WA

कश्मीर में बर्फबारी के बीच माइनस में पहुंचा पारा

कश्मीर में बर्फबारी के बीच पारा जीरो से नीचे माइनस में जा चुका है. पहाड़ी राज्यों में ठंड और बढ़ चुकी है. राजस्थान के सीकर, फतेहपुर शेखावाटी और माउंट आबू में ठंड बढ़ी है. शेखावाटी इलाके में रात का पारा लुढ़ककर 2 डिग्री पहुंच चुका है. आगे भी यहां फिलहाल ठंड से राहत के आसार नहीं है।

उत्तरप्रदेश में मौसम

यूपी की राजधानी लखनऊ सहित अन्य जिलों में इन दिनों में तेज हवाओं का दौर जारी है। पहाड़ी इलाकों से चलने वाली सर्द हवाओं ने वेस्ट यूपी के जिलों में ठिठुरन बढ़ा दी है। प्रदेश के इस हिस्से में आने वाले दिनों में तेजी से ठंड बढ़ने का अनुमान जताया जा रहा है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज भी सुबह और शाम के वक्त कोहरा छाए रहने की भी आशंका जाहिर की गई है। बुधवार को भी यूपी के विभिन्न हिस्सों में सर्द हवा महसूस की गई।

आज यहां भारी बारिश

IMD ने अपने बुलेटिन में कहा कि बंगाल की दक्षिणपश्चिम खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान 'मैंडूस' आगे बढ़ा जो चेन्नई के पूर्व दक्षिणपूर्वी में करीब 480 Km और करियाकल से 390 Km दूर है. चक्रवात के कारण नौ दिसंबर को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और उत्तर तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी में अलगअलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. निकटवर्ती दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तरी आंतरिक तमिलनाडु और रायलसीमा में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके पश्चिमउत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने और एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- Gold Necklace: दुल्हन के लिए नेकलेस के ट्रेंड में हैं ये यूनिक डिजाइंस, शादी के बाद भी आएंगे बहुत काम

Tags

Share this story