Delhi में आज होगी AAP की महारैली, रामलीला मैदान में केजरीवाल दिखायेंगे अपनी ताकत
AAP Rally in Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज (11 जून) रामलीला मैदान में अपनी ताकत दिखाने वाले हैं. वो इस मैदान में मेगा रैली कर रहे हैं. रैली की वजह तो ट्रांसफर पोस्टिंग वाला अध्यादेश बताया गया है लेकिन एक्सपर्ट मान रहे हैं कि ये रैली केजरीवाल के मिशन 2024 का आगाज है. केंद्र सरकार के ट्रांसफर पोस्टिंग वाले अध्यादेश के खिलाफ होने वाली इस रैली में 1 लाख लोगों के आने का दावा किया जा रहा है.
11 मई को सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश के जरिए दिल्ली में अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग और विजिलेंस पर चुनी हुई सरकार का नियंत्रण दे दिया था, लेकिन केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट दिया है. इसके विरोध में यह महारैली की जा रही है. पार्टी का दावा है कि महारैली में भारी तादाद में दिल्ली की जनता शामिल होकर इसे ऐतिहासिक बनाएगी.
रैली में शामिल होंगे कपिल सिब्बल
वहीं इस रैली में पूर्व कांग्रेस नेता और समाजवादी पार्टी के सहयोग से राज्यसभा सांसद बने कपिल सिब्बल भी शामिल होने वाले हैं. इसके लिए पार्टी ने उनका ट्वीट करके धन्यवाद किया है.आम आदमी पार्टी ने ट्वीट करते हुए कहा, “AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निमंत्रण पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील व राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल जी मोदी सरकार के संविधान विरोधी अध्यादेश के ख़िलाफ़ आप की महारैली में शामिल होंगे. संविधान बचाने की इस लड़ाई में कपिल सिब्बल जी का हार्दिक स्वागत है.”
AAP इसलिए कर रही है ये महारैली
दिल्ली सरकार (AAP) और उपराज्यपाल के बीच कई सालों से तनातनी चली आ रही थी. दोनों में लड़ाई चल रही थी कि आखिर अफसर किसके आदेश पर काम करेंगे. CM केजरीवाल का कहना था कि सरकार को LG काम नहीं करने दे रहे हैं. वहीं, LG का दावा था कि राजधानी के कुछ फैसले मेरे अधिकार क्षेत्र में भी आते हैं. इस लड़ाई को लेकर आम आदमी पार्टी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई थी जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 11 मई को फैसला दिया कि दिल्ली में सरकारी अफसरों पर चुनी हुई सरकार का ही कंट्रोल रहेगा.
5 जजों की संविधान पीठ ने एक राय से कहा- पब्लिक ऑर्डर, पुलिस और जमीन को छोड़कर उप-राज्यपाल बाकी सभी मामलों में दिल्ली सरकार की सलाह और सहयोग से ही काम करेंगे. लेकिन केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट दिया है. इसके विरोध में यह महारैली की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Odisha Train Accident:ओडिशा ट्रेन हादसे से 20 सेकंड पहले का वीडियो आया सामने, देख कर निकाल जाएंगे आपके आंसू