Acid Attack in Delhi: तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार, जांच में सामने आया वारदात का मुख्य कारण

 
Acid Attack in Delhi: तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार, जांच में सामने आया वारदात का मुख्य कारण

दिल्ली के द्वारका जिले के इलाके में बाइक सवार एक लड़के ने 17 साल की छात्रा पर तेजाब फेंक दिया. वहीं इस मामले में नामजद दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है अब तीसरे आरोपी को भी पकड़ लिया है. पुलिस ने मामले की जांच कर वारदात के मुख्य कारण का भी खुलासा कर दिया है, जिसमें पता चला है कि ये छात्रा 2-3 महीने पहले सचिन अरोड़ा की दोस्त थी लेकिन फिर बाद में बात होनी बंद हो गई थी.

फिलहाल छात्रा आईसीयू में भर्ती है और उसकी हालत स्थिर है. डाक्टरों का कहना है कि लड़की 8 प्रतिशत तक झुलस गई है जिसमें उसकी आंखें भी शामिल हैं. वहीं छात्रा के पिता ने मांग की हैै कि आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए. इस वारदात को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना, महिला समूहों और अन्य लोगों ने प्रतिबंध के बावजूद बाजार में तेजाब मिलने पर सवाल उठाया है.

WhatsApp Group Join Now

रात में पीड़िता के घर काम मांगने आया था आरोपी

लड़की के पिता ने बताया कि सुबह बेटी स्कूल के लिए साढ़े सात बजे निकली थी. अचानक छोटी बेटी दौड़ते हुए घर आई और बोली कि दीदी पर तेजाब फेंका गया है. छोटी बेटी ने आरोपियों को पहचाना कि वो पास के गली में रहने वाले सचिन और हनी नाम के लड़के थे. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी सचिन मंगलवार रात उसके पास काम मांगने आया था, उस वक्त उसे लौटा दिया था.

'2 लड़कों ने फेंका था तेजाब'

वहीं इस मामले पर लॉ एंड ऑर्डर, स्पेशल सीपी, सागर प्रीत हुड्डाका कहना है कि मोहन गार्डन पुलिस स्टेशन के अंतर्गत 17 साल की एक लड़की पर 2 लड़कों ने तेजाब फेंका था. मामले में दोनों लड़कों सचिन अरोड़ा और हर्षित अग्रवाल को पकड़ लिया है. उनका तीसरा साथी वीरेंद्र सिंह उर्फ सोनू को भी गिरफ़्तार किया है. ये घटना सुबह करीब 6:30 बजे की है जिसकी जानकारी पुलिस को 9 बजे हुई है.

फिर उन्होंने आगे कहा कि जांच में मुख्य कारण सामने आया है कि 'सचिन अरोड़ा की दोस्ती लड़की से थी. 2-3 महीने पहले इनकी बात बंद हो गई थी. लड़की की बात करने में दिलचस्पी नहीं थी'.

ये भी पढ़ें: चीन ने हैक किए थे दिल्ली वाले AIIMS के सर्वर, सरकारी सूत्रों ने किया खुलासा

Tags

Share this story