Team India: टीम इंडिया की नई जर्सी हुई लॉन्च,  देखें तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग डिजाइन

 
Team India: टीम इंडिया की नई जर्सी हुई लॉन्च,  देखें तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग डिजाइन

Team India New Jersey: हमारी  भारतीय टीम नए रंग में नजर आएगी। नई किट स्पॉन्सर ने नई जर्सी लॉन्च कर दी है। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप से पहले एडिडास ने जर्सी दुनिया के सामने रखी। अब भारतीय खिलाड़ी इन्हीं जर्सी में मैदान पर नजर आएंगे। पिछले ही महीने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एडिडास के साथ 2028 तक के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। इंडियन मेंस क्रिकेट टीम के अलावा एडिडास विमेंस सीनियर नेशनल क्रिकेट टीम, इंडिया ए, इंडिया बी और अंडर-19 मेंस और विमेंस क्रिकेट टीम की जेर्सी को भी स्पॉन्सर करेगा।

7 जून को दिखेंगे खिलाड़ी नई जर्सी में

7 जून से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC का फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी। अभी खिलाड़ी नई ट्रेनिंग जर्सी में ही प्रैक्टिस करते हैं। पिछले ही महीने बीसीसीआई ने एडिडास के साथ 2028 तक के लिए कॉन्टैक्ट साइन किया था।

वानखेड़े स्टेडियम में हुआ कार्यक्रम

जर्सी लॉन्च का कार्यक्रम वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित किया गया। विशाल जर्सियों को हवा में उड़ाकर दुनिया के सामने प्रदर्शित किया गया। आपको ये भी बता दें कि साल 2020 में MPL ने नाइकी को रिप्लेस किया। BCCI से MPL का करार 2023 के आखिर तक था, लेकिन कंपनी ने बीच में ही इस कॉन्ट्रैक्ट को खत्म करने का फैसला लिया। इसके बाद किलर टीम इंडिया का किट स्पॉन्सर बना।

WhatsApp Group Join Now

टी20 की जर्सी कॉलर लेस


टी20 में टीम इंडिया कॉलरलेस जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी। इसके साथ ही तीनों जर्सी के कंधे पर 3-3 पट्टियां बनीं हैं। 7 जून से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलेगी। इसमें टीम नई जर्सी ही पहनेगी।

इसे भी पढ़ें: Post Office Saving Schemes: पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में मिलता है किसी भी बैंक की FD से ज्यादा ब्याज,यहां जाने पूरी डिटेल

Tags

Share this story