हिमालय की सबसे ऊंची चोटी पर 16 साल बाद बर्फ में दबा मिला जवान, तस्वीर देखकर जनता परेशान
भारत के वीर जवान (Indian Army) देश की रक्षा के लिए ऊंचे पहाड़ों और सीमाओं पर दिन रात पहरा देते रहते हैं. वहीं कई बार जवानों की बुरी दास्तां सुनकर हर किसी का मन परेशान हो जाता है. क्योंकि कई बार हमारे सामने जवानों के ऐसे फोटो या वीडियो सामने आ जाते हैं जिन्हें देखकर देश के लोगों की आंखों में आंसू आ जाते हैं. वहीं एक मामला हिमालय की सबसे ऊंची चोटी से सामने आया है. वहां पर 16 साल पहले खाई में गिरे जवान का शव बर्फ में दबा मिला है. यह जानकारी द गढ़वाल राइफल्स से मिली है.
वहीं सोशल मीडिया पर जवान के पार्थिक शरीर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो के मुताबिक जवान का शरीर बर्फ में इतने सालों से दबे हुए अकड़ गया है. यानि जवान के दोनों हाथ ऊपर की तरफ उठ गए हैं और दोनों पैर भी अकड़ गए हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी की आंखें नम हो गई हैं. साथ ही कमजोर दिल वाले इस तस्वीर या वीडियो को न देखें क्योंकि ये वीडियो आपके मन के झंझोर देने वाली है.
वहीं इस वीडियो को अब तक एक हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. साथ ही इस वीडियो को देखकर लोग अपनी जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई लोगों ने कमेंट कर जय हिंद और बंदे मातरम लिखा है. इसके अलावा 268 लोग इस वीडियो को शेयर कर चुके हैं.
ये है पूरा मामला
दरअसल, द गढ़वाल राइफल्स (The Garhwal Rifles) ने अपने फेसबुक पेज पर इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा है कि '16 साल बाद बर्फ में दबा मिला सेना के जवान का पार्थिव शरीर. फिर आगे लिखा है कि 'हिमालय की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराकर आ रहे भारतीय सैनिक श्री अमरीशत्यागी जी 16 वर्ष पहले खाई में जा गिरे थे,सेना ने महीनों तक सर्च ऑपरेशन चलाया पर मिल नहीं पाए थे'.
ये भी देखें:
ये भी पढ़ें: Bhagat Singh को विसारत में मिली थी देशभक्ति, 23 साल की उम्र में किए थे ये क्रातिंकारी काम