PM नरेंद्र मोदी का अकाउंट हैक कर Hacker ने लिखा-'सरकार सभी को बांंट रही बिटक्वाइन'

 
PM नरेंद्र मोदी का अकाउंट हैक कर Hacker ने लिखा-'सरकार सभी को बांंट रही बिटक्वाइन'

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का ट्वीटर (Twitter) हैंडल आज यानि रविवार को हैक हो गया. हैक होने के बाद हैकर ने बिटकॉइन से संबंधित एक ट्वीट भी किया था. जिसे इग्नोर करने के लिए कहा गया है. हालांकि इसको लेकर ट्वीटर का कहना है कि अब अकाउंट सुरक्षित है. वहीं इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि हैकर के हाथ में ये अकाउंट कितनी देर तक रहा है.

आज यानि रविवार को सुबह प्रधानमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हैकर ने एक ट्वीट कर दिया. जिसमें कहा गया था कि 'भारत ने आधिकारिक रूप से बिटक्वाइन को कानूनी स्‍वीकार्यता दे दी है. सरकार ने आधिकारिक रूप से 500 बिटक्वाइन खरीदे हैं और देश के सभी नागरिकों में बांट रही है. जल्‍दी करें india...... भविष्‍य आज आया है!' इसके बाद पीएमओ ने इस ट्वीट को खारिज करते हुए अकाउंट हैक होने की जानकारी दी है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/PMOIndia/status/1469786236990607361

आज पीएमओ इंडिया ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 'पीएम का ट्विटर हैंडल नरेंद्र मोदी बहुत संक्षिप्त समझौता किया गया था. मामला ट्विटर तक पहुंचा और अकाउंट को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया है. उस संक्षिप्त अवधि में जब खाते से छेड़छाड़ की गई थी, साझा किए गए किसी भी ट्वीट को अनदेखा किया जाना चाहिए'.

ट्वीटर ने कही ये बात

वहीं इस मामले की जानकारी ट्वीटर को होती ही उसने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. वहीं ट्विटर के प्रवक्ता का कहना है कि 'हमारे पास प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ संचार की 24X7 खुली लाइनें हैं और जैसे ही हमें इस गतिविधि के बारे में पता चला, हमारी टीमों ने समझौता किए गए खाते को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं. हमारी जांच से पता चला है कि इस समय किसी अन्य प्रभावित खाते के कोई संकेत नहीं हैं'.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी के अपमान में ,तेज प्रताप मैदान में – लोग बोले भोजपुरिया डॉन

Tags

Share this story