पत्नी की हत्या कर तीन दिन तक घर में रखा शव, जब बदबू नहीं सह पाया तो किया सरेंडर

 
पत्नी की हत्या कर तीन दिन तक घर में रखा शव, जब बदबू नहीं सह पाया तो किया सरेंडर

Crime News: शक एक ऐसी बीमारी जिसकी कोई दवा नहीं बनी है, शव की शुई अगर किसी की तरफ घूम जाती है तो रिश्तों में दरार आना लाजमी है. ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के अल्फा टू में बुधवार को सामने आया है. दरअसल, ग्रेटर नोएडा के अल्फा टू में रहने वाले एक इंजीनियर पति ने अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या कर दी.

हत्या करने के बाद पति ने शव को संदूक में बंद कर दिया. लेकिन तीन दिन बाद भी जब वह पत्नी की लाश को ठिकाने लगाने में कामयाब नहीं हो सका और शव की बदबू को झेल नहीं पाया तो आरोपित सरेंडर करने के लिए थाने पहुंच गया। थाने पहुंचकर पुलिसकर्मियों के सामने उसने अपना गुनाह कबूल किया और बताया कि उसकी पत्नी का किसी और से संबंध था जिसकी वजह से उसने उसकी हत्या कर दी।

WhatsApp Group Join Now

पत्नी की कोख में पल रहा बच्चा है किसी और का

जानकारी के अनुसार रजनीकांत ने प्रेम विवाह किया था। दोनों दस माह पूर्व ही अल्फा टू में रहने आए थे। कुछ दिनों पहले आरोपी काम से कहीं बाहर गया था जब वह घर आया तो उसे पत्नी पर शक हो गया कि उसका किसी और से संबंध है। इसके साथ ही आरोपित पती को यह भी शक था कि पत्नी की कोख में पल रहा बच्चा किसी और का है।

21 फरवरी को रजनीकांत ने पत्नी खुशी की हत्या कर दी और घर में ही गड्ढा बनाकर उसके शव को दबाने का प्रयास कर रहा था लेकिन जब वह असफल हो गया और तीन दिन में बुरी तरह सड़ चुकी लाश की दुर्गंध सह नहीं सका तो आरोपित थाने में गया और आत्मसमर्पण कर अपना गुनाह कबूल कर लिया।

परिवार ने सरेंडर करने की दी सलाह

आरोपी की पहचान जिरोलिया थाना जेथरा एटा निवासी रजनीकांत(28) के रूप में और मृतका की पहचान खुशी(24) के रूप में हुई है। आरोपी के पिता रिटायर्ड पुलिस अधिकारी हैं और भाई भी पुलिस में है। बताया जा रहा है कि जब रजनीकांत ने इस कांड के बारे में परिवार को बताया तो उन्होंने ही उसे पुलिस के सामने सरेंडर करने की सलाह दी।

ये भी पढ़ें: मां लगाती थी लॉटरी, बेटी ने 25 लाख जीतने की चाह में ससुरालियों को दी लूट की फर्जी सूचना

Tags

Share this story

Icon News Hub