राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद पहली बार दिखे ट्रंप, दोबारा चुनाव लड़ने पर कही बड़ी बात

 
राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद पहली बार दिखे ट्रंप, दोबारा चुनाव लड़ने पर कही बड़ी बात

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप सामने आए है. महाभियोग की जांच में बरी होने के कुछ हफ्ते बाद एक कार्यक्रम में आए डोनाल्ड ट्रंप ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने को लेकर जारी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वो नई पार्टी नहीं बनाएंगे. 

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडन प्रशासन पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'अमेरिका फर्स्ट' की नीति 'अमेरिका लास्ट' में पहुंच गई है. कन्जर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (सीपीएसी) 2021 की बैठक फ्लोरिडा में आयोजित की गई. इस बैठक में बोलते हुए पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, ''आज से चार साल पहले हमने जो यात्रा शुरू की थी, वो अभी खत्म नहीं हुई है. यहां हम अपने भविष्य, देश के भविष्य और आगामी कदम के भविष्य के बारे में बात करने आए हैं.

WhatsApp Group Join Now

साथ ही ट्रंप ने मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन पर हमला करते हुए कहा कि 'मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन अमेरिका के कानूनों का लागू करने वाले मुख्य कार्यकारी के तौर पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल रहे हैं.

बता दें कि ट्रंप ने अपने भाषण की शुरुआत भीड़ से यह पूछ कर की कि क्या आपने मुझे याद किया?  इसके जवाब में उनके समर्थक की भीड़ ने बेहद उतावले अंदाज में जवाब दिया, हां. भीड़ में ज्यादातर लोग बिना मास्क पहने नजर आ रहे थे. डोनाल्ड ट्रंप ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि यह फर्जी खबर है. ट्रंप ने कहा, नई पार्टी बनाने से हमारे वोट बंट जाएंगे और हम कभी जीत नहीं पाएंगे.

वहीं, मौजूदा राष्ट्रपति पर हमला बोलते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, ''हम सब जानते हैं कि बाइडन प्रशासन क्या करने वाला है, लेकिन इस हद तक इस सरकार में बुरा होगा इसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. यह सरकार इस हद तक वामपंथी एजेंडे के साथ जाएगी, ये किसी को अंदाज़ा नहीं था. यह अमेरिका को पीछे लेकर जा रही है.''

ये भी पढ़ें: सऊदी राजकुमार के निर्देश पर हुई थी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या: अमेरिकी रिपोर्ट

Tags

Share this story