2 मई को नतीजों के बाद विजयी दल नहीं निकाल सकेंगे जीत का जुलूस: चुनाव आयोग

 
2 मई को नतीजों के बाद विजयी दल नहीं निकाल सकेंगे जीत का जुलूस: चुनाव आयोग

मद्रास हाईकोर्ट की फटकार के एक दिन बाद चुनाव आयोग कार्यक्रमों में कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर अब सचेत नज़र आ रहा है. आयोग ने 2 मई को आने वाले पांच राज्यों के विधानसभा नतीजों पर कड़ा आदेश दिया है. इसमें कहा गया है कि वोटों की काउंटिंग के दौरान या नतीजे आने के बाद किसी तरह का जुलूस नहीं निकाला जाएगा और न ही जश्न मनाया जाएगा. नतीजों के बाद कोई भी उम्मीदवार सिर्फ दो लोगों के साथ ही अपनी जीत का सर्टिफिकेट लेने जा सकता है.

बतादें 2 मई को तमिलनाडु, केरल, पुड्डुचेरी, असम और पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के परिणाम आने हैं. अब तक बंगाल में 7 चरणों के चुनाव हो चुके हैं और आखिरी चरण के लिए वोटिंग 29 अप्रैल को होनी है, जबकि बाकी राज्यों में चुनाव हो चुके हैं.

बतादें इससे पहले कल अदालत ने चुनाव आयोग को फटकार लगाते हुए कहा था कि यदि चुनाव आयोग की ओर से 2 मई को मतगणना के दौरान कोविड प्रोटोकॉल के पालन का प्लान नहीं पेश किया तो वह काउंटिंग रुकवा देगा. मद्रास हाई कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा था कि देश में आई कोरोना की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार है.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: भारत में कोरोना से बिगड़ते हालातों के बीच इन बड़े खिलाड़ियों ने छोड़ा IPL, जानें

Tags

Share this story