Ahmedabad Plane Crash: डॉक्टर हॉस्टल से टकराया प्लेन, उड़ते ही बना आग का गोला​​​​​​

 
Ahmedabad Plane Crash: डॉक्टर हॉस्टल से टकराया प्लेन, उड़ते ही बना आग का गोला​​​​​​

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर एक बड़ा हवाई हादसा हुआ जब एयर इंडिया का एक विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। विमान सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लंदन के लिए रवाना हुआ था, लेकिन कुछ ही देर में उसका अगला हिस्सा बीजे मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स हॉस्टल पर गिर पड़ा।

डॉक्टर हॉस्टल में मची तबाही, लंच टाइम पर हुआ हादसा

हादसा दोपहर के खाने के समय हुआ, जब अतुल्य हॉस्टल में लगभग 50-60 इंटर्न डॉक्टर मौजूद थे। प्लेन के हॉस्टल से टकराने से इमारत काली पड़ गई और चारों तरफ मलबा बिखर गया। डॉक्टर डॉस्टल को भारी नुकसान हुआ है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

Ahmedabad Plane Crash: डॉक्टर हॉस्टल से टकराया प्लेन, उड़ते ही बना आग का गोला​​​​​​

फ्लाइट में 242 लोग थे सवार

एयर इंडिया की इस उड़ान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स शामिल थे। यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई और 7 नागरिक पुर्तगाल के बताए गए हैं। फिलहाल, इस बात की जांच की जा रही है कि विमान दुर्घटनाग्रस्त कैसे हुआ।

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story