Ahmedabad Plane Crash:ब्लैक बॉक्स बरामद, क्रैश की असली वजह जल्द हो सकती है उजागर

अहमदाबाद में गुरुवार को हुए भयावह विमान हादसे ने पूरे देश को गम में डुबो दिया है। हादसे में अब तक 265 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई घायल अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। इस बीच राहत की खबर ये है कि क्रैश हुए विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है, जिससे हादसे की असली वजह सामने आने की उम्मीद बढ़ गई है।
ब्लैक बॉक्स से खुलेंगे राज
ब्लैक बॉक्स एक खास डिवाइस होता है जो विमान की उड़ान के दौरान सभी तकनीकी गतिविधियों और पायलट की बातचीत को रिकॉर्ड करता है। विशेषज्ञों की टीम अब इस डिवाइस का विश्लेषण कर रही है, जिससे पता चल सके कि विमान ने टेकऑफ के तुरंत बाद अपना संतुलन क्यों खोया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया भयावह मंजर
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विमान मानसिक चिकित्सालय की छत से टकराया, जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ और विमान में आग लग गई। हादसे में विमान में सवार सभी यात्री और क्रू सदस्य मारे गए। हादसे का मंजर इतना भयावह था कि पूरा इलाका धुएं और आग की लपटों से घिर गया।
जांच जारी, सरकार ने बनाई उच्चस्तरीय समिति
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हादसे की जांच के लिए हाई-लेवल मल्टी एजेंसी टीम गठित की है। ब्लैक बॉक्स की जांच से मिलने वाली जानकारी के आधार पर आने वाले दिनों में एयर सेफ्टी के नियमों में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं।