AIIMS Doctors: दिल्ली के डॉक्टरों ने फ्लाइट में बचाई बच्ची की जान, आसमान में मददगार बने धरती के भगवान

 
AIIMS Doctors: दिल्ली के डॉक्टरों ने फ्लाइट में बचाई बच्ची की जान, आसमान में मददगार बने धरती के भगवान

AIIMS Doctors: डॉक्टरों को हमेशा भगवान कहा जाता है और कई बार यह भगवान आसमान में भी लोगों की मददगार बन जाते हैं, ऐसा ही एक वाकया सामने आया है जब उड़ते हुए विमान में डॉक्टरों ने एक बच्ची की जान बचाई थी, जी हां आपको बता दे विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट बेंगलुरु से दिल्ली के रास्ते में थी, तभी एक इमरजेंसी अनाउंसमेंट होता है, पता चलता है कि 2 साल की एक बच्ची बहुत ज्यादा गंभीर हालत में है और उसे तत्काल मेडिकल हेल्प की जरूरत है, इस बच्ची की मदद के लिए सामने आते हैं एम्स दिल्ली के पास डॉक्टर जो इस फ्लाइट में सवार थे दिल्ली एम्स ने एक पर इसके बारे में जानकारी भी दी है। अब इस मामले में नागपुर के अस्पताल का भी बयान आया है जी हां आपको बता दें कि के आई एम एम अस्पताल के मुताबिक अभि बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। 

हुआ था हार्ट अटैक ऑपरेशन

आपको बता दे दिल्ली से बेंगलुरु की फ्लाइट में सवाल जिस बच्ची की तबीयत बिगड़ी थी उसका हाल ही में दिल का ऑपरेशन हुआ था 2 साल की वह बच्ची जन्म से ही साइनोटिक नाम की बीमारी से पीड़ित थी, जिस वक्त फ्लाइट में इमरजेंसी कॉल की गई तब उसकी पल्स गायब हो चुकी थी बच्ची सांस भी नहीं ले पा रही थी, और उसके हाथ पैर ठंडे पड़ चुके थे फ्लाइट में सवार पांच डॉक्टरों ने उसकी देखरेख शुरू कर दी थी। 

WhatsApp Group Join Now


अच्छे से किया इलाज

जी हां आपको बता दे उड़ान के दौरान समिति संसाधनों के बीच बच्ची का इलाज शुरू किया गया, डॉक्टरों की टीम ने अपने अनुभव और कुशलता का इस्तेमाल करते हुए सारा प्रोसेस फॉलो भी किया है, तभी बच्ची को एक और कार्डियक अरेस्ट आ गया इसके बाद करीब 45 मिनट तक डॉक्टर ने बच्चों की सलामी के लिए सभी उपाय अपनाएं, और बच्ची की सांस वापस आई हालांकि उसकी नाजुक हालत को देखते हुए फ्लाइट को नागपुर के लिए मोड़ दिया गया, वहां पर बच्ची को टेबल हीमोडायम्मिक अवस्था में पीडियाट्रिशियन को सौंप दिया। 

Tags

Share this story