Ahmedabad Plane Crash: पूर्व CM विजय रूपाणीकी फ्लाइट से हादसे से पहले की तस्वीर आई सामने

अहमदाबाद: गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 क्रैश हो गई। इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे। हादसे से ठीक पहले फ्लाइट के अंदर की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें रूपाणी सीट नंबर 2-D पर बैठे नजर आ रहे हैं। यह फोटो एक महिला यात्री ने ली थी, जो रूपाणी की कुछ सीटों पीछे बैठी थी।
इंजन फेलियर या टेकऑफ में गड़बड़ी?
दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया, जिससे संतुलन बिगड़ गया। कुछ सूत्रों का कहना है कि टेकऑफ के दौरान इंजन में खराबी आ गई थी, जिसके चलते यह गंभीर हादसा हुआ।
रूपाणी क्यों जा रहे थे लंदन?
सूत्रों के अनुसार, विजय रूपाणी की पत्नी अंजलि बेन पिछले छह महीने से लंदन में हैं और रूपाणी उन्हें वापस लाने के लिए अहमदाबाद से रवाना हो रहे थे। उनके बोर्डिंग पास और टिकट से पुष्टि हुई है कि वे फ्लाइट में मौजूद थे।
पड़ोसियों में बेचैनी, पूरे मोहल्ले में तनाव
हादसे की खबर फैलते ही राजकोट स्थित रूपाणी के निवास क्षेत्र में तनाव फैल गया। पड़ोसियों का कहना है कि वे टीवी और मोबाइल से लगातार अपडेट ले रहे हैं और परिवार की चिंता सता रही है। हादसे में अब तक 40 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि रूपाणी के सुरक्षित होने को लेकर अब भी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
अमित शाह ने की फोन कॉल्स
गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे के तुरंत बाद गुजरात के मुख्यमंत्री, राज्य के गृह मंत्री और अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर से बात कर हालात का जायजा लिया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।