Air India Flight AI-171 Crash: टेकऑफ के तुरंत बाद ‘मेडे कॉल’ देकर हुआ क्रैश, DGCA ने की पुष्टि

 
Air India Flight AI-171 Crash: टेकऑफ के तुरंत बाद ‘मेडे कॉल’ देकर हुआ क्रैश, DGCA ने की पुष्टि

अहमदाबाद: अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद भीषण हादसे का शिकार हो गई। विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें यात्री और चालक दल के सदस्य शामिल थे।

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के अनुसार, विमान ने टेकऑफ के तुरंत बाद ‘मेडे कॉल’ (आपातकालीन सिग्नल) जारी किया और उसके कुछ सेकंड बाद एयरपोर्ट परिसर के बाहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

राहत कार्य के लिए कंट्रोल रूम सक्रिय

हादसे के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय में एक ऑपरेशनल कंट्रोल रूम सक्रिय किया गया है, जो दुर्घटना से जुड़ी सभी जानकारियों का समन्वय करेगा। मदद के लिए मंत्रालय ने दो नंबर जारी किए हैं:

📞 011-24610843
📞 9650391859

फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है, और घटना के पीछे की असल वजहों की जांच DGCA और संबंधित एजेंसियां कर रही हैं।

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story