Air India Crash: 10 मिनट की देरी ने बचाई भूमि चौहान की जान, बोलीं- ‘शायद कुछ अच्छे कर्म थे मेरे’

अहमदाबाद, 13 जून 2025 – 'जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय' — ये कहावत गुजरात की भूमि चौहान पर सटीक बैठती है। अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 में उन्हें भी सवार होना था, लेकिन सिर्फ 10 मिनट की देरी ने उनकी जान बचा ली।
भरूच की रहने वाली2 भूमि, दो साल बाद भारत घूमने आई थीं और अब अकेले लंदन लौट रही थीं। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक जाम की वजह से वे फ्लाइट के समय से ठीक पहले एयरपोर्ट पर 12:20 बजे पहुंचीं, जबकि उन्हें 12:10 तक चेक-इन करना था। एयरपोर्ट के सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें बोर्डिंग की अनुमति नहीं दी और वे फ्लाइट मिस कर गईं।
“शुरुआत में दुखी थी, अब लगता है भगवान ने बचाया”
भूमि ने बताया,
“पहले लगा कि बस 10 मिनट पहले पहुंच जाती तो फ्लाइट पकड़ लेती, लेकिन जब रास्ते में पता चला कि वही फ्लाइट क्रैश हो गई है तो मैं कांपने लगी। शरीर सुन्न हो गया। अब लगता है कि मेरे कुछ अच्छे कर्म रहे होंगे जो मेरी जान बच गई।”
उन्होंने हादसे में जान गंवाने वालों के लिए गहरा दुख व्यक्त किया और कहा,
“भगवान से प्रार्थना करती हूं कि उन सबकी आत्मा को शांति मिले।”
हादसा कैसे हुआ?
एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 ने दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, और कुछ ही मिनटों में यह मेघानीनगर क्षेत्र में क्रैश हो गई। हादसे में 265 लोगों की मौत हो चुकी है। विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर थे। दुर्घटना के वक्त विमान महज 625 फीट की ऊंचाई तक ही पहुंच पाया था।