ज्वालामुखी विस्फोट के चलते दिल्ली से बाली जा रही एयर इंडिया फ्लाइट बीच रास्ते से लौटी

 
ज्वालामुखी विस्फोट के चलते दिल्ली से बाली जा रही एयर इंडिया फ्लाइट बीच रास्ते से लौटी

नई दिल्ली। इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट की वजह से दिल्ली से बाली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2145 को बीच रास्ते से वापस लौटना पड़ा। यह घटना 18 जून 2025 को हुई जब बाली एयरपोर्ट के पास विस्फोट की सूचना मिली।

एयर इंडिया ने कहा कि सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पायलट को विमान दिल्ली लाने का निर्देश दिया गया। फ्लाइट दिल्ली में सुरक्षित लैंड कर चुकी है और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है।

यात्रियों को मिलेगा होटल और पूरा रिफंड

एयर इंडिया ने अपने बयान में बताया कि यात्रियों को दिल्ली में होटल में ठहरने की सुविधा दी गई है। साथ ही कंपनी ने स्पष्ट किया कि जिन यात्रियों ने यात्रा रद्द करने का निर्णय लिया है, उन्हें पूरा रिफंड मिलेगा। इच्छुक यात्री अपनी बुकिंग को बिना अतिरिक्त शुल्क के पुनः निर्धारित (reschedule) भी कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story