Air India की त्रिवेंद्रम-दिल्ली फ्लाइट रद्द, यात्रियों को किया जा रहा है रीशेड्यूल

 
Air India की त्रिवेंद्रम-दिल्ली फ्लाइट रद्द, यात्रियों को किया जा रहा है रीशेड्यूल

नई दिल्ली — एयर इंडिया को रविवार, 22 जून 2025 को त्रिवेंद्रम से दिल्ली जाने वाली अपनी नियमित उड़ान AI 2455 को रद्द करना पड़ा। यह निर्णय उस समय लिया गया जब दिल्ली से त्रिवेंद्रम आने वाली फ्लाइट AI 2454 की लैंडिंग के दौरान विमान के साथ बर्ड हिट की घटना सामने आई।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि त्रिवेंद्रम में सुरक्षित लैंडिंग के बाद जब विमान की तकनीकी जांच की गई, तब यह पाया गया कि विमान बर्ड हिट से प्रभावित हुआ था। सुरक्षा के लिहाज से विस्तारित इंजीनियरिंग जांच शुरू की गई, जिसके चलते वापसी की उड़ान रद्द कर दी गई।

WhatsApp Group Join Now

यात्रियों को मिलेगा रिफंड या फ्री रीबुकिंग

एयर इंडिया ने इस असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा कि यात्रियों को ठहरने की सुविधा दी जा रही है और जिन्हें आवश्यकता हो, उन्हें रिफंड या मुफ्त पुनर्निर्धारण का विकल्प भी प्रदान किया जा रहा है। दिल्ली जाने के लिए वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था भी की जा रही है।

सुरक्षा बनी पहली प्राथमिकता

एयरलाइन ने कहा कि "हमारे यात्रियों और क्रू की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमने उड़ानों के संचालन से पहले सुरक्षा जांच को स्वेच्छा से कड़ा कर दिया है।"

अस्थायी तौर पर कम की जा रही हैं उड़ानें

एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस मिलकर प्रतिदिन 1,100 से अधिक उड़ानों का संचालन करते हैं। कंपनी ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ उड़ानों को अस्थायी रूप से कम किया गया है ताकि अंतिम समय में रद्द होने या देरी को रोका जा सके।

मौसम और हवाई यातायात का भी असर

एयरलाइन ने बताया कि कई बार खराब मौसम, हवाई यातायात की अधिकता, और अन्य तकनीकी समस्याओं की वजह से कुछ उड़ानें देर से चलती हैं या रद्द करनी पड़ती हैं। हालांकि यात्रियों को समय रहते सूचित करने का प्रयास किया जाता है, लेकिन कुछ बाधाएं अंतिम समय में ही उत्पन्न होती हैं।

20 जून को CEO ने दी थी सफाई

इससे पहले एयर इंडिया के CEO कैंपबेल विल्सन ने जनता और स्टाफ को आश्वासन दिया था कि Boeing 787 फ्लीट पूरी तरह सुरक्षित है और एयरलाइन किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरत रही है, खासकर AI171 मामले के बाद।

Tags

Share this story