Air India Plane Crash: "मैं कूदा नहीं था, सीट समेत बाहर आया…" – जीवित बचे विश्वास कुमार ने पीएम मोदी से साझा की आपबीती

एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के भीषण हादसे के बाद जब हर तरफ मौत का मंजर था, तब एक चमत्कार भी सामने आया। 242 यात्रियों से भरी इस फ्लाइट में केवल एक शख्स ज़िंदा बच पाया – विश्वास कुमार रमेश, जो यूके से भारत आए थे और हादसे के वक्त सीट 11A पर बैठे थे।
"मैं कूदा नहीं, सीट समेत बाहर आया"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब शुक्रवार को अहमदाबाद सिविल अस्पताल पहुंचे, तो उन्होंने घायल विश्वास से विशेष रूप से मुलाकात की। इस दौरान विश्वास ने कहा,
“मैं विमान से कूदा नहीं था बल्कि मेरी सीट समेत मैं बाहर आ गया था। जब मुझे होश आया, तो चारों तरफ लाशें थीं। मैं खुद उठकर बाहर भागा और किसी ने मुझे एंबुलेंस में डाल दिया।”
हादसे की भयावहता और वायरल वीडियो
हादसे के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें खून से लथपथ विश्वास कुमार एंबुलेंस की ओर जाते दिख रहे हैं। यह वीडियो हादसे की भयावहता और उनके जीवित बचने की कहानी को और मार्मिक बना देता है।
कौन हैं विश्वास कुमार रमेश?
-
उम्र: 40 वर्ष
-
नागरिकता: ब्रिटिश
-
साथ में: भाई अजय कुमार रमेश (45), जिनकी हादसे में मृत्यु हो गई
-
भारत में: पारिवारिक यात्रा पर आए थे
-
वापसी: लंदन के लिए रवाना हुए थे
हादसे का समय और स्थान
फ्लाइट ने दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी और 30 सेकंड के भीतर ही एयरक्राफ्ट का संतुलन बिगड़ गया। विमान सीधे BJ मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकरा गया और भीषण आग लग गई। हादसे में 241 लोगों की मौत हुई।