Air Pollution: 'दम' निकाल रही दिल्ली की हवा! 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंचा AQI, जानें गाजियाबाद और नोएडा का हाल

 
Air Pollution: 'दम' निकाल रही दिल्ली की हवा! 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंचा AQI, जानें गाजियाबाद और नोएडा का हाल

Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली की हवा लोगों का सांस लेना भी दूभर किए जा रही है, क्योंकि सुबह के समय हवा के साथ धुंध भी छा रही है जिससे टहलने आ रहे लोगों की दम घुट रही है. वहीं आज यानि रविवार को एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया है. इसके अलावा एनसीआर में भी हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब श्रेणी' में दर्ज की जा चुकी है.

समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है, जो कि 300 का आंकड़ा पार कर गया है. जबकि देखा जाए तो पिछले कुछ दिनों से बढ़ती सर्दी के कारण हवा खराब होती जा रही है. इस वजह से ही अगले तीन दिनों तक एक्यूआई ऐसे ही खराब रहने की उम्मीद जताई जा रही है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1601766596829401088

बता दें कि हवा की गति कम होने के कारण दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है, इस वजह से पिछले दिन के मुकाबले हवा की गुणवत्ता में और गिरावट हुई. इस वजह से दिल्ली में लगातार दूसरे दिन हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही. एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद, गाजियाबाद व नोएडा में भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की जा चुकी है.

ग्रेटर नोएडा में एयर इंडेक्स पहुंचा 400 के पार

इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में एयर इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया है. इस वजह से ग्रेटर नोएडा में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है. लिहाजा, दिल्ली-एनसीआर में ग्रेटर नोएडा शनिवार को सबसे अधिक प्रदूषित रहा. सफर इंडिया के अनुसार आठ से 16 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से सतही हवा चल रही है.

ये भी पढ़ें: पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ इन इलाकों में होगी बारिश, जानिए कैसा रहेगा दिल्ली और देश का मौसम

Tags

Share this story