Air pollution Advisory: दिल्ली-NCR में प्रदूषण से बुरा हाल, गौतमबुद्धनगर में ट्रैफिक एडवाइजरी, जानें कौन से इलाके में जाने से लगा प्रतिबंध

 
Air pollution Advisory: दिल्ली-NCR में प्रदूषण से बुरा हाल, गौतमबुद्धनगर में ट्रैफिक एडवाइजरी, जानें कौन से इलाके में जाने से लगा प्रतिबंध

Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के सभी विद्यालयों में आठवीं कक्षाओं तक के विद्यार्थियों के लिए अगले मंगलवार तक ऑनलाइन पढ़ाई होगी. गौतमबुद्ध नगर जिला स्कूल निरीक्षक (डीआईओएस) धर्मवीर सिंह द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, स्कूलों से कहा गया है कि अगर संभव हो तो नौंवी से 12वीं कक्षाओं की पढ़ाई भी ऑनलाइन कराई जाए. आदेश में बाहरी गतिविधियों जैसे खेल और प्रार्थना सभा पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। साथ ही ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है।

ट्रैफिक एडवाइजरी

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि Graded Action Plan के अन्तर्गत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में खराब वायु गुणवत्ता के कारण नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर चिल्ला रेड लाईट/डीएनडी/कालिन्दी बॉर्डर पर नोएडा से दिल्ली क्षेत्र में निम्नांकित वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित करते हुए डायवर्जन किया है।

WhatsApp Group Join Now

इन क्षेत्रों में लगा प्रतिबंध

 1- नोएडा से दिल्ली सीमा में आवश्यक वस्तुओं/सेवाएं प्रदान करने वाले वाहनों और सभी सीएनजी/इलैक्ट्रिक ट्रकों को छोडकर अन्य प्रकार के ट्रकों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

2- डीजल संचालित मध्यम मालवाहक वाहन और भारी मालवाहक वाहन यथा-आवश्यक वस्तुओं/सेवाएं प्रदान करने वाले वाहनों को छोडकर प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

3- नोएडा से दिल्ली सीमा में हल्के चार पहिया वाहनों में बीएस-3 पैट्रोल व बीएस-4 डीजल वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

इस तरह किया गया डायवर्जन

1- चिल्ला रेड लाईट होकर दिल्ली जाने वाले ट्रक, मध्यम मालवाहक वाहन तथा हल्के चार पहिया वाहनों में बीएस-3 पैट्रोल व बीएस-4 डीजल वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर यमुना एक्सप्रेस-वे/इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे तथा अन्य वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग कर गन्तव्य को जा सकेंगे।

2- डीएनडी होकर दिल्ली जाने वाले ट्रक, मध्यम मालवाहक वाहन तथा हल्के चार पहिया वाहनों में बीएस-3 पैट्रोल व बीएस-4 डीजल वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर यमुना एक्सप्रेस-वे/इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे तथा अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर गन्तव्य को जा सकेंगे।

3- कालिन्दी बॉर्डर होकर दिल्ली जाने वाले ट्रक, मध्यम मालवाहक वाहन तथा हल्के चार पहिया वाहनों में बीएस-3 पैट्रोल व बीएस-4 डीजल वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर यमुना एक्सप्रेस-वे/इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे तथा अन्य वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग कर गन्तव्य को जा सकेंगे।

 यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है।

ये भी पढ़ें- Air Pollution: दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और UP के सीमांत क्षेत्रों में प्रदूषण बढ़ा, जानिए कैसे करें काबू?

Tags

Share this story