अजय राय बने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष, हटाए गए बृजलाल खाबरी! क्या पार्टी को मिलेगा फायदा?

UP Politics : देश की राजनीति में 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश का अहम स्थान है, इस सुबे पर राजनीतिक दलों की नजर हमेशा रहती है, कांग्रेस और विपक्षी दलों का गठबंधन भी 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भाजपा की चुनौती साधने के लिए यूपी पर फोकस किए हुए हैं, और अब इन्हीं सबके बीच गुरुवार को कांग्रेस ने यूपी में बड़ा बदलाव किया है, जी है आपको बता दे की ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ा फैसला लिया है यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर अजय राय को बड़ी जिम्मेदारी मिली है बता दें कि इससे पहले यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी बृजलाल खबरी संभाल रहे थे।
कांग्रेस की तरफ से पत्र किया जारी
आपको बता दे की अजय राय को यूपी कांग्रेस का अब प्रदेश अध्यक्ष बनाने के बाद AICC की ओर से एक पत्र जारी किया गया है, केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी इस पत्र में कहा गया है कि तत्काल प्रभाव सेपूर्व विधायक रह चुके अजय राय को यूपी कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है, वहीं इसी के साथ पत्र में पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के योगदान को भी बढ़ाया गया है। बता दे की कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक पत्र जारी कर उनके नाम की घोषणा की. डूबती कांग्रेस को उबारने की जिम्मेदारी अजय राय के कंधों पर है. अजय राय ने वाराणसी संसदीय सीट से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था. हालाँकि, वह चुनाव हार गए। लेकिन, उन्होंने अपनी लड़ने की क्षमता साबित कर दी थी।
कौन हैं अजय राय
अब हम आपको बताते हैं कि आखिर अजय राय हैं कौन, तो बता दें, 19 अक्टूबर 1969 को वाराणसी में जन्मे अजय राय साल 1996 में बीजेपी में शामिल होने के बाद लगातार पांचवीं बार विधायक हैं. वह 2007 तक विधायक रहे। आल्हा के मन में बीजेपी से मतभेद के चलते वह समाजवादी पार्टी में भी शामिल हो गए थे। साल 2009 में उन्होंने मुरली मनोहर जोशी के खिलाफ सांसद का चुनाव भी लड़ा था, जिसमें वह हार गये थे.इसके बाद यहां ज्यादा समय नहीं बचा और पिंडरा से निर्दलीय उपचुनाव जीतकर विधायक बने, फिर बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए। लेकिन पिछले कुछ चुनावों में वह लगातार हार रहे हैं और पूर्वांचल के भूमिहार समुदाय में उनकी अच्छी पैठ भी है, शायद इसी को देखते हुए कांग्रेस ने उन पर भरोसा किया है.