अलर्ट! लापरवाही पड़ सकती है भारी, पिछले 24 घंटे में 25,000 से अधिक नए मामले आए सामने
Coronavirus Updates: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले एक बार फिर से जबदस्त तरीके से सामने आ रहे हैं. पिछले दिनों कोरोना के मामले 15,000 या 16,000 के आसपास आ रहे थे वहीं आज यानि रविवार को 25,000 से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मतलब कि लोगों की लापरवाही के कारण सीधे 10,000 से अधिक मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. जो कि सभी के लिए चिंता की विषय है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय( Heath Ministry) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25,320 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि शनिवार को 24 हजार से अधिक मामले सामने आए थे. वहीं 16,637 लोग कोरोना को मात देकर अस्पताल से छुट्टी लेकर घर को लौट गए हैं. इसके अलावा 116 लोगों की पिछले 24 घंटे में कोरोना से मौत हो गई है. 20 दिसंबर, 2020 के बाद यह से रोजाना संक्रमित आने वाली रिपोर्ट में सबसे ज्यादा संक्रमित मामले सामने आए हैं.
ये राज्य हैं कोरोना से है सबसे ज्यादा ग्रसित
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े बताते हैं कि कर्नाटक, गुजरात व तमिलनाडु, महाराष्ट्र, केरल और पंजाब सबसे ज्यादा कोरोना से ग्रसित हैं. आपको बता दें 85.91 फीसद मामले कोरोना संक्रमण के इन्हीं राज्यों से हैं. शुक्रवार को देशभर में आए 23 हजार से ज्यादा दैनिक मामलों में से 15 हजार से ज्यादा सिर्फ महाराष्ट्र के थे.
Corona की नई लहर आ रही है अभी स्पष्ट नहीं
सीएसआइआर-इंस्टीट्यूट ऑफ जिनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी के निदेशक अनुराग अग्रवाल का कहना है कि संस्थान के विज्ञानी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी इसके नए और ज्यादा संक्रामक वैरिएंट के कारण आई है अथवा एहतियाती उपायों को न अपनाने के कारण. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कोरोना की नई लहर आ रही है अथवा नहीं.
स्वास्थ्य मंत्रलय के अनुसार, शनिवार शाम सात बजे तक देशभर में कोरोना वैक्सीन की 2.6 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है. 27.16 लाख स्वास्थ्यकर्मी वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं, जबकि 40.48 लाख स्वास्थ्यकर्मी दोनों खुराक ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना का रोना, संक्रमितों की संख्या में रोजाना हो रहा इजाफा