Almora Bus Accident: कैसे हुई 36 लोगों की मौत? सीएम धामी ने दिए जांच के आदेश व मुआवजे का किया ऐलान

 
Almora Bus Accident: कैसे हुई 36 लोगों की मौत, सीएम धामी ने दिए जांच के आदेश व मुआवजे का किया ऐलान

Almora Bus Accident: भयानक बस हादसे ने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया है। मार्चुला के पास एक यात्री बस खाई में गिर गई, जिसमें 45 लोग सवार थे। हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है, और गंभीर रूप से घायल यात्रियों को हायर सेंटर में रेफर किया गया है।

CM धामी ने लिया सख्त एक्शन, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

CM पुष्कर सिंह धामी ने हादसे के तुरंत बाद सख्त कार्रवाई करते हुए पौड़ी और अल्मोड़ा क्षेत्र के एआरटीओ (प्रवर्तन) को निलंबित करने का आदेश दिया। साथ ही, कुमाऊं मंडल के आयुक्त को इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच करने के निर्देश दिए हैं। मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये मुआवजा देने का निर्देश भी जारी किया गया है।

WhatsApp Group Join Now

घायलों का इलाज, SDRF की टीम मौके पर

राहत कार्य के लिए SDRF और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर हैं। तीन घायलों को एम्स में इलाज के लिए भेजा गया है, जबकि बाकी का इलाज रामनगर सरकारी अस्पताल में चल रहा है। एसएसपी अल्मोड़ा समेत नैनीताल पुलिस टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है।

CM धामी और CM योगी ने व्यक्त किया शोक


CM धामी ने इस हादसे पर शोक जताते हुए एक्स पर लिखा कि स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमें तेजी से घायलों को राहत पहुंचाने का कार्य कर रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायलों को एयरलिफ्ट करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

Tags

Share this story