Amarnath Yatra 2025: दर्शन करने वालों की संख्या 92,000 पार
श्रीनगर। अमरनाथ यात्रा 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की भक्ति और उत्साह लगातार चरम पर पहुंच रहा है। यात्रा के पांचवें दिन श्रद्धालुओं की कुल संख्या 92,000 के पार पहुंच गई है, जो इस पवित्र यात्रा के प्रति गहरी आस्था और निष्ठा को दर्शाता है।
मंगलवार सुबह करीब 5 बजे, बालटाल और चंदनवाड़ी से हजारों श्रद्धालुओं का जत्था "बम बम भोले" और "जय शिव शंकर" के जयकारों के साथ पवित्र अमरनाथ गुफा की ओर रवाना हुआ। इस दौरान भक्तों के चेहरों पर उमंग और आस्था साफ झलक रही थी।
श्रद्धा पर आतंक का कोई असर नहीं
बालटाल से यात्रा कर लौटे शुभम कपूर नामक श्रद्धालु ने बताया, “हमें लगा था कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद शायद श्रद्धालुओं की संख्या कम हो जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए गुफा के बाहर लंबी कतारें लगी थीं।” उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं आई।
अब तक कुल 92,984 श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सोमवार (7 जुलाई) को अकेले 23,500 श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए। इस आंकड़े के साथ यात्रा के पांचवें दिन तक दर्शन करने वालों की कुल संख्या 92,984 तक पहुंच गई है।
पिछले दिनों के आंकड़े इस प्रकार रहे:
-
3 जुलाई (पहला दिन): 12,348 श्रद्धालु
-
4 जुलाई (दूसरा दिन): 14,515 श्रद्धालु
-
5 जुलाई (तीसरा दिन): 21,109 श्रद्धालु
-
6 जुलाई (चौथा दिन): 21,512 श्रद्धालु
-
7 जुलाई (पांचवां दिन): 23,500 श्रद्धालु
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने यात्रा मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी कर दी है। दोनों मार्गों—बालटाल और पहलगाम—पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात हैं और यात्रियों को हरसंभव सहायता दी जा रही है।