Amarnath Yatra 2025: आज से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, श्रद्धालुओं में उत्साह

 
Amarnath Yatra 2025: आज से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, श्रद्धालुओं में उत्साह

Amarnath Yatra 2025: जम्मू-कश्मीर में बाबा बर्फानी के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। अमरनाथ यात्रा इस बार 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 तक चलेगी। अब तक करीब 3.5 लाख से ज्यादा भक्त ऑनलाइन पंजीकरण कर चुके हैं। वहीं, जिन श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उनके लिए सोमवार से जम्मू में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।

अधिकारियों के अनुसार, वैष्णवी धाम, पंचायत भवन और महाजन सभा में तीन नए रजिस्ट्रेशन सेंटर बनाए गए हैं, जो सुबह 7 बजे से खुलेंगे। प्रत्येक सेंटर पर प्रतिदिन 2000 श्रद्धालुओं का पंजीकरण किया जाएगा।

अमरनाथ यात्रा दो प्रमुख मार्गों – पारंपरिक पहलगाम (48 किमी) और छोटा लेकिन कठिन बालटाल रूट (14 किमी) से आयोजित की जाती है। पहला जत्था 2 जुलाई को भगवती नगर बेस कैंप से रवाना होगा।

WhatsApp Group Join Now

इस बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। CRPF, सेना, पुलिस और SDRF ने NH-44 पर मॉक ड्रिल की है और 581 कंपनियां तैनात की गई हैं। हाईवे पर मल्टी-लेयर सिक्योरिटी, FRS (चेहरा पहचानने वाला सिस्टम) और डॉग स्क्वॉड भी लगाए गए हैं। इसके अलावा, जत्थों के काफिले की सुरक्षा के लिए जैमर का प्रयोग भी पहली बार किया जा रहा है।

श्रद्धालुओं में किसी प्रकार का डर नहीं है। एक तीर्थ यात्री ने कहा, “हमें बाबा पर पूरा विश्वास है। आतंकी कुछ भी कर लें, हम नहीं डरेंगे।” प्रशासन द्वारा मेडिकल फिटनेस, पहचान पत्र और यात्रा संबंधी दस्तावेज साथ रखने की सलाह दी गई है।

अमरनाथ गुफा 3888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जहां हिमानी शिवलिंग प्राकृतिक रूप से बनता है। यह यात्रा आस्था, साहस और अनुशासन का प्रतीक है।

Tags

Share this story