आश्चर्यजनक: इन देशों में हैं कई चमत्कारी पौधे, जो काटने पर रोते हैं और भूख लगने पर आवाज देते हैं

 
आश्चर्यजनक: इन देशों में हैं कई चमत्कारी पौधे, जो काटने पर रोते हैं और भूख लगने पर आवाज देते हैं

इंसानों की तरह ही पशु-पक्षियों तो होते ही हैं लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई पौधी ऐसा हो जिसे आपने काटा हो और वो रोने लगा हो या फिर किसी पौधे (Plants) को भूख लगी है तो वह आवाज देने लगे. यह बात एकदम सच है इसलिए कहानी न समझें. वहीं आज हम आपको एक ऐसी अनसुनी पौधों के किस्से को बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद आप जानते भी नहीं होंगे. आइए जानते हैं क्या है माजरा...

दरअसल, भूमध्य सागर के इलाके में एक मेंड्रेक नाम का पौधा निकलता है. इस पौधे की खासियत ये है कि अगर इसे काटे तो ये रोने लग जाता है. इस पौधे की बनावट इंसानों की तरह ही है. वैज्ञानिक का कहना है कि जब पौधों को पानी या भूख लगती है तो ये आवाज भी देते हैं. हालांकि इनकी आवाज अल्ट्रसोनिक वेव्स होती हैं जिसे कोई इंसान नहीं सुन सकता है.

WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा भारत के सुंदरवन में मैनग्रेव नाम का पेड़ निकलता है जो धीरे-धीरे चलकर हजारों किलोमीटर दूर तक चले जाते हैं. इस पेड़ की खासियत है कि यह चलता फिरता रहता है. यह पौधा खारे पानी या दलदली क्षेत्र में निकलते हैं. इन पेड़ के पैर नहीं होते, लेकिन यह फैलाव की वजह से कई किमी को कवर कर लेते हैं.

वहीं मशरूम की कुछ ऐसी प्रजातिया पाई जाती हैं जिनसे कई रंग की रोशनी निकलती है. माना जाता है कि धरती पर ये पौधे अंधरे में रोशनी करते हैं. ये पौधे ऐसे होते हैं जो कि तने से रिसने वाला पानी रात के अंधेरे में चमकते हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि इनमें एंजाइम और ऑक्सीजन के केमिकल रिएक्शन करते हैं जिसके कारण इनसे रंग-बिरंगी रोशनी निकलती हैं.

कार्तिक मास में दीप-दान कितना कल्याणकारी? रोज़ाना इस मंत्र का जाप करने से होगा शीघ्र लाभ

https://youtu.be/y4CmxtjCEIk

ये भी पढ़ें: भारत में किसानों और मजदूरों के आत्महत्या का आंकड़ा देखकर रोना आएगा

Tags

Share this story