मिशन मध्यप्रदेश पर Amit Shah, भोपाल में 20 अगस्त को सरकार का जारी करेंगे रिपोर्ट कार्ड

Amit Shah: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 अगस्त को भोपाल में 7 मप्र सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे। इसी दिन ग्वालियर में मप्र भाजपा की कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है। शाह भोपाल से विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र लेकर ग्वालियर पहुंचेंगे। यह पहला मौका है जब शाह प्रदेश कार्यसमिति में शामिल होंगे। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले यह प्रदेश भाजपा की अंतिम कार्यसमिति बैठक है। इसमें 1200 से अधिक भाजपा नेता ग्वालियर पहुंच रहे हैं। विधानसभा चुनावों पर केंद्रित इस कार्यसमिति में अमित शाह प्रदेश भाजपा को जीत का मंत्र देंगे।
रिपोर्ट कार्ड में होगा सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री चौहान ने पिछले दिनों कहा था कि हम जनता के सामने अपने कामों का रिपोर्ट कार्ड रखेंगे। इसको लेकर सभी विभागों से 2003 के बाद से लेकर अब तक किए गए कार्यों का लेखा-जोखा तैयार करवाया गया है। सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट कार्ड में महिला, युवा, किसान सहित अन्य वर्गों के उत्थान के लिए किए गए कार्य को विस्तार से जनता के सामने रखा जाएगा। साथ ही यह भी बताया जाएगा कि भाजपा सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से प्रदेश आज विकास की मुख्यधारा में आ चुका है। अधोसंरचना विकास के लिए पूंजीगत व बढ़ाया गया तो निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए कई नीतिगत परिवर्तन किए गए हैं।
ग्वालियर में होगी भाजपा कार्यसमिति की बैठक
मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 20 अगस्त को ग्वालियर में होगी। बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मध्यप्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव शामिल होंगे।
बैठक में लगभग डेढ़ हजार भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे
शाह के सुझाव पर होने वाली इस बैठक में BJP के लगभग डेढ़ हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे। सभी विधायक-सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को भी कार्यसमिति की बैठक में आमंत्रित किया गया है। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में दो सौ सीटों पर जीत का संकल्प लिया जाएगा। कार्यकर्ताओं को इस दिशा में काम करने और 51 प्रतिशत वोट प्राप्त करने के लिए टिप्स दिए जाएंगे।
मप्र में सरकार बनी तो बजरंग दल पर नहीं लगेगा बैन : दिग्विजय
विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है। बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में दिग्विजय ने कहा कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो बजरंग दल पर बैन नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बजरंग दल में भी तो अच्छे लोग होते हैं, लेकिन जो गुंडा तत्व हैं, दंगा फसाद कराते हैं, उन्हें नहीं छोड़ा जाएगा। सिंह ने कहा कि हिंदुत्व का सनातन धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। हिंदुत्व शब्द तो सावरकर ने ही गढ़ा था, इसलिए किसी तरह का सॉफ्ट या हार्ड हिंदुत्व नहीं होता है। दिग्विजय ने कहा कि उमा भारती की आड़ में भाजपा की किलेबंदी की।