Amrit Bharat Station Scheme: देश के 508 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, पीएम मोदी ने शुरू की अमृत भारत स्टेशन योजना
Amrit Bharat Station Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से "अमृत भारत स्टेशन योजना" के अंतर्गत देश भर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित होने के लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ा रहा भारत, अपने अमृतकाल के प्रारंभ में है। नई ऊर्जा है, नई प्रेरणा है, नए संकल्प हैं। इसी आलोक में आज भारतीय रेल के इतिहास में भी एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है।
27 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं स्टेशन
उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 55-55, बिहार में 49, महाराष्ट्र में 44, पश्चिम बंगाल में 37, मध्य प्रदेश में 34, असम में 32, ओडिशा में 25, पंजाब में 22, गुजरात और तेलंगाना में 21-21, झारखंड में 20, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 18-18 हरियाणा में 15 और कर्नाटक में 13 स्टेशन शामिल हैं. इसके साथ ही चंडीगढ़ में 8, केरल में 5, दिल्ली, त्रिपुरा, जम्मू और कश्मीर तथा उत्तराखंड में 3-3 जबकि हिमाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड और पुदुचेरी में 1-1 स्टेशनों का कायाकल्प होना है।
24,700 करोड़ रुपये है बजट
पुनर्विकास के ये कार्यक्रम अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किए जाएंगे, जिसका बजट 24 हजार 700 करोड़ रुपये का है. इस प्रोजेक्ट में 1300 रेलवे स्टेशनों को मल्टी मॉडल हब के तौर पर विकसित किया जाना है। इसमें पहले फेज में 508 रेलवे स्टेशनों पर काम किया जाएगा।
योजना का उद्देश्य
- स्टेशनों का सिटी सेंटरों के रूप में विकास
- शहर के दोनों छोरों का एकीकरणस्टे
- शन भवनों का सुधार व पुनर्विकास
- आधुनिक यात्री सुविधाओं का प्रावधान
- बेहतर यातायात व्यवस्था और इंटरमोडल इंटीग्रेशन
- मार्गदर्शन के लिए एक-समान और सहायक सूचक चिन्ह
- मास्टर प्लान में उचित संपत्ति विकास का प्रावधान
- लैंडस्केपिंग, स्थानीय कला और संस्कृति
ये भी पढ़ें- Independence Day 2023: 15 अगस्त को ही क्यों मनाया जाता हैस्वतंत्रता दिवस, जानें इसके पीछे का इतिहास