VIDEO: स्वतंत्रता और लोकतंत्र के जन उत्सव को नई गति देने वाले 'मेरे देश की माटी' गाना लॉन्च, गृह मंत्री अमित शाह ने किया शेयर

Amrit Kalash Yatrad: स्वतंत्रता, एकता और लोकतंत्र के जन उत्सव को नई गति देने वाले 'मेरी माटी मेरा देश अभियान' की 'अमृत कलश यात्रा' का थीम सांग लांच किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अमृत कलश यात्रा का गाना लांच किया है। शाह ने कहा कि यह गाना, मेरी माटी मेरा देश अभियान की तरह उन बहादुरों के लिए एक श्रद्धांजलि है जिन्होंने अपना जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित किया है।
Launched the anthem of the 'Amrit Kalash Yatra' of the #MeriMaatiMeraDesh Abhiyan. The anthem, much like the Abhiyan itself, is an ode to the Bravehearts who devoted their lives to nation.#MeriMaatiMeraDeshAnthem pic.twitter.com/8CWmBvWkK1
— Amit Shah (@AmitShah) September 1, 2023
मन की बात में किया था पीएम मोदी ने ऐलान
पीएम नरेंद्र मोदी ने जुलाई के आखिरी रविवार को अपने मंथली रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' में मेरी माटी मेरा देश अभियान का ऐलान किया था। प्रधानमंत्री ने बताया था कि देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को सम्मान देने के लिए पूरे देश में अभियान चलाया जाएगा। 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान को गांव-गांव चलाया जाएगा। पंचायतों में शहीदों की स्मृति में शिलालेख बनाए जाएंगे। अभियान के तहत 'अमृत कलश यात्रा' आयोजित की जाएगी।
नई दिल्ली में शाह ने शुरू किया अमृत कलश यात्रा
नई दिल्ली में अमृत वाटिका के निर्माण के लिए अमृत कलश यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया। उन्होंने कहा कि देश के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले करोड़ों वीरों व वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए शुरू हुआ ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान जन-जन का अभियान बन चुका है। देश की मिट्टी, उनकी वीरता की अटूट विरासत को समेट कर भविष्य के लिए प्रेरणादायी नींव रखने का कार्य करती है। देशभर के गाँवों से एकत्रित की गयी मिट्टी से राष्ट्रगौरव व एकता के प्रतीक के रूप में 'अमृत वाटिका'का निर्माण होगा।