Amritsar स्वर्ण मंदिर के पास एक और धमाका, 5 दिन के अंदर हुआ तीसरा विस्फोट

 
Amritsar स्वर्ण मंदिर के पास एक और धमाका, 5 दिन के अंदर हुआ तीसरा विस्फोट

Amritsar News: सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के पास बुधवार की मध्यरात्रि को एक बार फिर जोरदार धमाका हो गया. धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज तीन सौ मीटर दूरी तक सुनाई दी.बुधवार और वीरवार की मध्यरात्रि करीब 12.40 बजे हुआ यह धमाका पहले दो धमाकों वाली बिल्कुल विपरीत दिशा में है, जो पहले हेरिटेज स्ट्रीट में हुए धमाकों से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर है. पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने घटना की ृपुष्टि करते हुए कहा कि हम जांच कर रहे हैं.

Amritsar के पुलिस आयुक्त नौनिहाल सिंह ने कहा कि रात करीब 12.15-12.30 बजे तेज आवाज सुनाई दी, संभावना जताई जा रही है कि यह एक और धमाका हो सकता है. इसकी पुष्टि की जा रही है और इसकी पुष्टि होनी बाकी है. संदिग्धों को राउंडअप किया जा रहा है, जांच जारी है.

https://twitter.com/ANI/status/1656444227700801536?s=20

दो को लिया गया हिरासत में

पंजाब के अमृतसर में बुधवार-गुरुवार की मध्य रात्रि में स्वर्ण मंदिर के पास एक बार फिर धमाका हुआ. धमाके से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. बता दें कि धमाका गलियारा साइड स्थित श्री गुरु रामदास सराय के पास रात को एक बजे हुआ. जिसके बाद पुलिस ने एक युवक और युवती को हिरासत में लिया है. दोनों को नजदीकी सराय से हिरासत में लिया गया है. सूत्रों के मूताबिक हिरासत में लिए गए लड़के के बैग से कुछ इंजेक्शन भी मिले हैं.

WhatsApp Group Join Now

Amritsar में 5 दिन के अंदर हुआ तीसरा धमाका

गौरतलब हो कि ये बीते शनिवार के बाद तीसरी बार है जब धमाका हुआ है. इससे पहले दो धमाके अमृतसर के गोल्डन टेंपल के पास बनी हेरिटेज स्ट्रीट के पास की स्वीट शॉप में चिमनी की वजह से हुए थे. चश्मदीद के मुताबिक पुलिस को धमाके वाली जगह से एक पत्र भी मिला है, जिसे कब्जे में ले लिया गया है. पंजाब के अमृतसर में बीते शनिवार की शाम को पहला जोरदार धमाका हुआ था.

ये भी पढ़ें: राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत के खड़े होने पर लोगों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे, फिर पीएम ने दिया ऐसा रिएक्शन

Tags

Share this story