Earthquake: दिल्ली वाले रहे सचेत, एक्सपर्ट बोले- दोबारा भूकंप आने का खतरा बरकरार
Earthquake: उत्तर भारत समेत कई जगहों पर मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली, श्रीनगर और पंजाब समेत कई जगहों पर इन झटकों को महसूस किया गया। बताया जा रहा है कि भूकंप के झटकों की तीव्रता काफी कम थी। हालांकि जैसे ही लोगों को झटके महसूस हुए तो वह अपने घरों से बाहर की ओर निकले। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र जम्मू कश्मीर के डोडा में था। वहीं रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.4 थी।
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
श्रीनगर के एक स्थानीय निवासी ने न्यूज एजेंसी ANI को आपबीती बताई। उसने कहा, 'भूकंप से स्कूल के बच्चे घबरा गए, दुकानों में जो लोग थे वे बाहर आ गए। पिछले हफ्ते भी ऐसा ही हुआ था। आज के झटके ज्यादा तेज थे। पिछले कई महीनों से लगातार ये हो रहा है।
दिल्ली के एक व्यक्ति ने ANI को बताया कि 'मैं जब मेट्रो से बाहर निकल रहा था तभी मुझे भूकंप के झटके महसूस हुए। मुझे थोड़ा डर लगा, मैं फिर जल्दी-जल्दी सीढ़ियों से बाहर आया।'
दोबारा भूकंप आने का खतरा बरकरार: वैज्ञानिक
दिल्ली के ओपी मिश्रा, निदेशक भूकंप विज्ञान ने कहा कि दोपहर 1:33 बजे जम्मू-कश्मीर के डोडा में 5.4 रिक्टर स्केल का एक भूकंप आया। 5.4 की तीव्रता का भूकंप मध्यम से ताकतवर भूकंप की श्रेणी में आता है। कई क्षेत्रों में झटके महसूस किए गए हैं। 4 से 4.4 रिक्टर पैमाने तक के भूकंप की दोबारा संभावना बनी हुई है। इस भूकंप का चक्रवात बिपरजॉय से कोई संबंध नहीं है।
उत्तर भारत समेत कई जगहों पर मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली, श्रीनगर और पंजाब समेत कई जगहों पर इन झटकों को महसूस किया गया। बताया जा रहा है कि भूकंप के झटकों की तीव्रता काफी कम थी। हालांकि जैसे ही लोगों को झटके महसूस हुए तो वह अपने घरों से बाहर की ओर निकले। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र जम्मू कश्मीर के डोडा में था। वहीं रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.4 थी।
ये भी पढ़ें- Earthquake: दिल्ली-NCR समेत जम्मू-कश्मीर तक भूकंप के तेज झटके, 5.4 रही तीव्रता