88 वर्ष की उम्र में आनंद अवस्थी आठवीं बार पेंशनर्स फोरम के महासचिव निर्वाचित
नई दिल्ली: पेंशनर्स फोरम के वरिष्ठ नेता आनंद अवस्थी को एक बार फिर संगठन का महासचिव चुना गया है। 88 वर्ष की आयु में यह उनका आठवां कार्यकाल है। चुनाव के बाद अपने संबोधन में आनंद अवस्थी ने कहा कि पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान के लिए उनका संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक सभी मांगें पूरी नहीं हो जातीं।
उन्होंने कहा कि देशभर में करीब दो करोड़ पेंशनर्स आज भी निराशा और असमंजस की स्थिति में जी रहे हैं। सरकार की ओर से अब तक पेंशनर्स फंड को लेकर कोई ठोस और स्पष्ट आश्वासन नहीं दिया गया है, जिससे पेंशनधारकों में असंतोष बढ़ता जा रहा है।
आनंद अवस्थी ने साफ शब्दों में कहा कि वह एक बार फिर सरकार से आग्रह करेंगे कि आगामी बजट में पेंशनर्स फंड की घोषणा की जाए। यदि सरकार इस मांग को नजरअंदाज करती है, तो पेंशनर्स के पास आंदोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।
उन्होंने सभी पेंशनधारकों से एकजुट रहने और किसी भी संभावित आंदोलनात्मक कार्यक्रम के लिए तैयार रहने की अपील की। अवस्थी ने कहा कि यह लड़ाई किसी व्यक्ति की नहीं, बल्कि देश के करोड़ों पेंशनर्स के सम्मान, सुरक्षा और भविष्य से जुड़ी हुई है।