ANI Twitter Account Locked: ट्विटर ने क्यों लॉक किया ANI और NDTV का हैंडल? जानें वजह

ANI Twitter Account Locked: समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई और NDTV का ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया है। इसके बाद वहां जाने पर This account doesn’t exist लिखा आने लगा। ANI की एडिटर स्मिता प्रकाश ने ट्वीट करके बताया कि ट्विटर ने ANI का अकाउंट लॉक कर दिया है। प्रकाश ने एक स्क्रीनशॉट शेयर कर कहा कि ट्विटर ने अकाउंट क्रिएटर की न्यूनतम उम्र 13 साल होने के नियम का हवाला दिया है।
स्मिता प्रकाश ने किया टवीट
Ani की स्मिता प्रकाश ने ट्विटर के मालिक एलन मस्क को टैग करते हुए लिखा कि 'हमारा गोल्ड टिक छीन लिया गया था, फिर उसे ब्लू टिक से बदल गया और अब अकाउंट ही लॉक हो गया। अगले ट्वीट में स्मिता ने कहा कि 'हम 13 साल से कम उम्र के नहीं हैं!' ANI ट्विटर पर खुद को 'भारत की नंबर 1 मल्टीमीडिया न्यूज एजेंसी' बताती है।
ANI की स्थापना को 5 दशक से ज्यादा हो चुके हैं
ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, ANI की स्थापना को 5 दशक से भी ज्यादा गुजर चुके हैं। ANI के दुनियाभर में 100 से ज्यादा ब्यूरो हैं। ANI न्यूज़ एजेंसी के मालिक और संस्थापक प्रेम प्रकाश है प्रेम प्रकाश एक भारतीय पत्रकार हैं। ANI एक भारतीय न्यूज़ एजेंसी है जिसकी स्थापना 9 दिसम्बर 1971 को भारतीय पत्रकार प्रेम प्रकाश द्वारा की गयी थी।ANI का फिलहाल कोई टीवी चैनल नही है लेकिन इसके बाद भी आपको ANI की ग्राउंड रिपोर्टिंग की फुटेज कई टीवी चैनलों में देखने को मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें- गैंगस्टर मामले में फैसला, मुख्तार अंसारी को 10 साल और उसके भाई अफजाल को 4 साल की सजा