Pakistan: अंजू मामले में मध्य प्रदेश सरकार की एंट्री, गृहमंत्री ने दिए जांच के निर्देश

  
Pakistan: अंजू मामले में मध्य प्रदेश सरकार की एंट्री, गृहमंत्री ने दिए जांच के निर्देश

Pakistan: भारत से अपने फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान गई ग्वालियर जिले की रहने वाली अंजू मामले में एमपी सरकार भी अब गंभीर हो गई है। इस पूरे मामले में सरकार को इंटरनेशनल कांस्पीरेसी का शक है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में स्पेशल ब्रांच को जांच के निर्देश दिए है।

एमपी के होम मिनिस्टर ने दिए जांच के आदेश

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में अंजू के मामले में कहा कि जिस प्रकार अंजू की पाकिस्तान में आवभगत हो रही है, उससे कई शक पैदा हो रहा है। कई संदेह अंजू के पाकिस्तान पहुंचने पर पैदा हुए है। गृहमंत्री ने कहा कि इसलिए मैंने स्पेशल ब्रांच को बारीकी से जांच के निर्देश दिए है। टीम इसकी कड़ियां जोड़कर जांच करेगी। कही अंजू के पाकिस्तान जाने के पीछे कोई इंटरनेशनल कांस्पीरेसी तो नहीं है। यह ग्वालियर जिले का मामला है।

https://twitter.com/brajeshabpnews/status/1685913317578260480?s=20

ग्वालियर जिले में हैं अंजु का परिवार

अंजू के पिता गया प्रसाद थामस मूल रूप से ग्वालियर के बोना गांव के रहने वाले है। शादी के बाद अंजू अपने पति अरविंद के साथ राजस्थान के भिवाड़ी में रहती थी। बताया जा रहा है कि अंजू ने पाकिस्तान में अपने प्रेमी नसरूल्ला से निकाह कर लिया है। उसके ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म कबूल करने की भी बात सामने आ रही है।

यह है मामला

अंजू की शादी भिवाड़ी में अरविंद से हुई थी। 9 दिन पहले अंजू अपने पति और बच्चों को छोड़कर पाक चली गई। नसरूल्लाह नामक युवक के साथ उसने प्रेम का हवाला दिया। वीजा के आवेदन में उसने शादी की बात कही थी। अब इसकी जांच हो रही है।

ये भी पढ़ें- Delhi-NCR और Noida में तेजी से फैला Eye Flu, आखिर क्या है बीमारी की वजह

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी