मंजूरी: अब यूपी के बुलंदशहर में बनेगी वैक्सीन, 30 करोड़ रुपये का बजट पास

 
मंजूरी: अब यूपी के बुलंदशहर में बनेगी वैक्सीन, 30 करोड़ रुपये का बजट पास

देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर लगातार जारी है. इस लहर की चेन को तोड़ने के लिए अब बुलंदशहर अहम भूमिका निभाने जा रहा है. बुलंदशहर की बिबकोल कंपनी (Bibcol Company) को कोवैक्‍सीन (Covaxin) तैयार करने की मंजूरी मिल गई है. आपको बता दें कि बिबकोल हर माह सरकार को डेढ़ करोड़ डोज उपलब्ध कराएगी. साथ ही कंपनी वैक्सीन के दो करोड़ डोज का उत्पादन करेगी, जिससे कोरोना को रोकने में आसानी मिले और हर व्यक्ति को जल्द से जल्द वैक्सीन लग सके.

कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक और बिबकोल के बीच एमओयू साइन किया गया है जिसमें स्वास्थ्य मंत्रालय ने यहां वैक्सीन तैयार कराने के लिए 30 करोड़ रुपये का बजट भी पास कर दिया है. आपको बता दें कि बिबकोल कंपनी में पोलियो की वैक्सीन बनाई जाती है. मगर अब यहां भारत में बनी कोवैक्सीन भी बनाई जाएगी.

WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि देश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर आने से पहले वैक्सीन की मात्रा में इजाफा किया जा रहा है. मौजूदा समय में दो जगहों पर ही वैक्सीन तैयार की जा रही है. लेकिन वैक्सीन की मांग अधिक है इसी को देखत हुए सरकार ने बुलंदशहर की बीबकोल कंपनी को कोवैक्‍सीन तैयार करने की अनुमति दी है. कंपनी हर माह सरकार को दो करोड़ डोज तैयार कर के देने का लक्ष्य निर्धारित कर रही है.

बिबकोल की 1989 में हुई थी स्थापना

आपको बता दें कि बिबकोल बुलंदशहर के चोला में बना हुआ है. बिबकोल की स्थापना 1989 में हुई थी. यह कांग्रेस के शासन में स्थापित किया गया था. देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट था. इसलिए यहां पोलियो की वैक्सीन तैयार की जाती है और अब मंजूरी मिलने के बाद यहां कोवैक्सीन तैयार की जाएगी.

ये भी पढ़ें: भारत में तबाही मचा रहा कोरोना वायरस वैरिएंट अब 44 देशों में मिलने की पुष्टि: WHO

Tags

Share this story