एक्शन में आई सेना, CDS जनरल रावत बोले- अब सेना के जवान कोरोना से लड़ाई लडेंगे

 
एक्शन में आई सेना, CDS जनरल रावत बोले- अब सेना के जवान कोरोना से लड़ाई लडेंगे

कोरोना महामारी से निपटने के लिए अब सशस्त्र बलों का मेडिकल स्टाफ आगे आया है. देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (Chief of Defence Staff General Bipin Rawat) ने कहा, अब समय सशस्त्र बलों के लिए उठ खड़े होने का है.

सेना समयबद्ध तरीके से कोरोना महामारी के दौरान सिविल प्रशासन द्वारा बनाई जा रही व्यवस्थाओं की दिशा में मिलकर काम करेगी.

https://twitter.com/ANI/status/1386983151155650562?s=20

बता दें कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए सशस्त्र बलों की तैयारियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत के साथ सोमवार को चर्चा की थी.

वहीं बैठक के बाद बिपिन रावत ने कहा था कि सशस्त्र बलों से पिछले दो साल में सेवानिवृत्त हुए सभी मेडिकल कर्मचारी अपने घरों के पास स्थित कोविड-19 केन्द्रों में काम करेंगे.

WhatsApp Group Join Now

इसके साथ ही कमांड, कोर, डिविजन और नौसेना तथा वायुसेना के समान मुख्यालयों में तैनात सभी मेडिकल अफसर अस्पतालों में तैनात किए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि अस्पतालों में डॉक्टरों की मदद के लिए बड़ी संख्या में नर्सिंग स्टाफ को तैनात किया जा रहा है और सशस्त्र बलों के विभिन्न प्रतिष्ठानों के पास उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पतालों को दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: कोरोना के नए मामलों में दिखी मामूली गिरावट, सोमवार को 3.20 लाख केस दर्ज

Tags

Share this story