Army Chopper Crash: भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन लोग बताए जा रहे सवार
Army Chopper Crash: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भारतीय सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. बताया जा रहा है कि इस हेलिकॉप्टर में भारतीय सेना के तीन अधिकारी सवार थे। रेस्क्यू के लिए टीमों को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है।
अभी तक उनसे संपर्क नहीं हो पाया है
बताया जा रहा है कि जहां ये हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है, वो किश्तवाड़ का काफी दुर्गम इलाका है। यहां बीते दो-तीन दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही थी। सेना के तीन अधिकारी हेलिकॉप्टर पर जा रहे थे, बताया जा रहा है कि यही हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है। हालांकि सेना की ओर से पता लगाया जा रहा है कि उनकी तबीयत कैसी है। इसके लिए रेस्क्यू की टीमों को रवाना कर दिया गया है। अभी तक किसी भी प्रकार का कोई संपर्क नहीं हो पाया है।
ये भी पढ़ें- Aaj Ka Mausam: गर्मी में ठंडी का एहसास! झुलसा देने वाले मई महीने में मौसम क्यों हुआ गुलाबी?