PM Modi पर राजस्थान के सीएम गहलोत का तंज, बोले- मैं बड़ा फकीर, जानें और क्या बोले
PM Modi: राजस्थान के सीएम अशेक गहलोत ने आज नए जिलों के उद्घाटन समारोह के दौरान बड़ा बयान दिया। सीएम अशोक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए खुद को बड़ा फकीर बताया है। गहलोत ने कई मुद्दों पर पीएम पर चुन-चुन कर जुबानी हमले किए। गहलोत ने कहा- प्रदेशवासियों को मुझ पर विश्वास करना चाहिए। मैं जो कुछ कहता हूं, दिल से कहता हूं। मैं मोदी जी आपसे बड़ा फकीर हूं। आपने नोट किया होगा कि मोदी जी जो ड्रेस एक बार पहन लेते हैं, वो रिपीट नहीं करते हैं। दिन में एक, दो, तीन बार ड्रेस बदलते होंगे पता नहीं। मैं मेरी ड्रेस वही रखता हूं, मैं फकीर नहीं हूं क्या?
जिंदगी में एक प्लॉट नहीं खरीदा
गहलोत ने कहा मैंने अपनी जिंदगी में एक प्लॉट नहीं खरीदा है। एक फ्लैट नहीं खरीदा है। मैंने एक ग्राम सोना नहीं खरीदा है। वो मुझसे बड़े क्या फकीर होंगे? उनका चश्मा ढाई लाख का है। मुझसे क्या सुनना चाहते हैं वो? पहले राहुल गांधी ने नहीं कहा था 'सूट-बूट की सरकार'। जब पहली बार पीएम बने तो मोदी का सूट लंदन से बनकर आया था। 10 लाख का सूट था, जैसे ही राहुल गांधी ने 'सूट-बूट की सरकार' बताकर अटैक किया, उस सूट को बेचना पड़ा।गहलोत ने कहा- मेरी बेटी की शादी हुई तो मेरी वाइफ ने कोई 90 हजार के चैक दिए होंगे। एमएलए-एमपी को फ्लैट मिलते हैं तो 40 साल पहले कोई 90 हजार का प्लॉट मानसरोवर में मिला था। वो प्लॉट 10 साल की किस्तों में दिया। उसका कोई 15 हजार किराया आता है, कैसा फ्लैट होगा वो? उसकी 15 साल तक किस्तें चुकाईं।
मोदी केवल बीजेपी और हिंदुओं के ही पीएम
गहलोत ने कहा- प्रधानमंत्री पद का मान-सम्मान करते हैं। प्रधानमंत्री देश का होता है वह बीजेपी का नहीं होता है। प्रधानमंत्री को अब तक भ्रम है कि मैं बीजेपी का प्रधानमंत्री हूं तो उसका क्या कर सकता हूं? उनका देश में बोलने, चलने में जो व्यवहार है। वो ऐसा है जैसे वो एक पार्टी के ही प्रधानमंत्री हैं। वो खाली हिंदुओं के ही प्रधानमंत्री हैं। यह बहुत खतरनाक बात है। आप डेमोक्रेसी में प्रधानमंत्री चुने गए हो। डेमोक्रेसी देश में कांग्रेस ने स्थापित की है। गरीब का मान-सम्मान आज है। वह डेमोक्रेसी की वजह से है।
राजस्थान में अब दमखम है
गहलोत ने कहा- एक साथ इतनी संख्या में जिले कभी नहीं बने। मैं 2030 तक का विजन कहने की हिम्मत क्यों कर रहा हूं। यह प्रदेशवासियों के विश्वास की वजह से एहसास कर पा रहा हूं। अब राजस्थान में दमखम है। पहले राजस्थान में दमखम नहीं था। उद्योग-धंधे थे नहीं, परेशानी होती थी। अब शिक्षा का क्षेत्र हो या कोई और क्षेत्र, हम हर जगह अव्वल हैं।
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi फिर से बने सांसद, सदस्यता बहाल, कांग्रेस पार्टी में जश्न की लहर