आश्विन ने हरभजन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने पर मांगी माफ़ी
भारत और इंग्लैंड की बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है . इस बीच भारतीय स्पीनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है . वह हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को पछाड़ कर भारत की धरती पर सबसे ज्यादा विकेट लाने वाले गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर आ गए है .
अश्विन ने दूसरे टेस्ट मैच के दिन बेन स्टोक्स को आउट कर यह रिकॉर्ड बनाया है . पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले इस मामले में पहले स्थान पर है . उन्होंने 63 मैचों में 350 विकेट लिए हैं जबकि अब अश्विन 45 मैचों में 266 विकेट लेकर दूसरे पायदान पर आ चुके है, और तीसरे स्थान पर हरभजन सिंह ने 55 मैचों में 265 विकेट चटकाए हैं .
34 वर्षीय अश्विन कहते है संवाददाता सम्मेलन में आने से पहले उन्हें इस उपलब्धि के बारे में पता नहीं था. उन्होंने कहा कि शुरुआती दौरे में टीम के उनके साथी खिलाड़ी हरभजन की तरह गेंदबाजी करने पर उनका मजाक उड़ाते थे.
उन्होंने कहा,‘‘ उस उम्र के मेरे साथी खिलाड़ी मेरा मजाक उड़ाया करते थे, क्योंकि मैं भज्जू पा की तरह गेंदबाजी करता था. वैसे स्थिति से आने के बाद उनके रिकार्ड को तोड़ने के लिए आपको अविश्वसनीय रूप से विशेष होना चाहिए. मुझे इसके बारे में पता नहीं था, अब जब मुझे इसके बारे में पता है, तो मुझे खुशी हो रही है. माफ करें, भज्जू पा.’’