अश्विन ने रचा इतिहास, सबसे तेज 400 टेस्ट विकेट लेने वाले बने दूसरे गेंदबाज

 
अश्विन ने रचा इतिहास, सबसे तेज 400 टेस्ट विकेट लेने वाले बने दूसरे गेंदबाज

रविचन्द्रन अश्विन ने अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर में 400 विकेट पूरे कर लिए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज में अश्विन ने 400 टेस्ट विकेट के जादुई आंकड़े को छुआ है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में अश्विन ने जोफ्रा आर्चर को एलबीडब्ल्यू आउट कर अपना 400 वां शिकार बनाया है. भारत के तरफ से 400 टेस्ट विकेट लेने वाले अश्विन चौथे गेंदबाज बने हैं, हालांकि टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 400 विकेट लेने के मामले में वे श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरे स्थान पर हैं

77 वें मुकाबले में अश्विन ने लिए 400 विकेट

सबसे तेज 400 टेस्ट विकेट श्रीलंका के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज हैं. मुथैया ने अपने 72 वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी. ज़िम्बाब्वे के खिलाफ साल 2012 में मुरली ने पहली पारी में पांच विकेट झटककर करियर के 400 विकेट पूरे किये थें. अश्विन ने यह कारनामा अपने 77 वें मुकाबले में किया है.

WhatsApp Group Join Now

400 क्लब में शामिल चौथे भारतीय बने आश्विन

अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434) और हरभजन सिंह (417) के बाद 400 क्लब में प्रवेश करने वाले अश्विन चौथे भारतीय हैं. वह टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 300 विकेट (54 मैच) लेने वाले गेंदबाज भी थे. उन्होंने डेनिस लिली (56 टेस्ट) के सबसे तेज 300 विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ा था

ऐसा लगता है जैसे आज ही तीसरे टेस्ट मैच का नतीजा आ जाएगा. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एसजी टेस्ट की ये गुलाबी गेंद कुछ ज्यादा ही हरकत कर रही है. पहले इंग्लैंड (112 रन) और फिर भारत की पहली पारी महज 145 रनों रनों पर सिमट गयी. वही इंग्लैंड की दूसरी पारी भी समाप्त हो चुकी है. अंग्रेजों ने एक बार फिर भारतीय स्पिनर्स के सामने घुटने टेंक दिए. इंग्लैंड सिर्फ 81 रनों पर ढेर हो गया. भारत को जीत के लिए सिर्फ 49 रनों की जरुरत है

पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी अक्षर और अश्विन की जोड़ी ने अंग्रेज बल्लेबाजों के कदम नहीं चलने दिए. अक्षर ने एक बार फिर पांच विकेट हॉल अपने नाम किया और अश्विन ने चार विकेट हासिल किये. वही वाशिंगटन सुन्दर को 1 विकेट मिला

Tags

Share this story