Asian Cheetah: अब भारत में दौड़ता दिखाई देगा दुनिया का सबसे तेज प्राणी,अगले महीने दक्षिण अफ्रिका से आएगा पहला जत्था

 
Asian Cheetah: अब भारत में दौड़ता दिखाई देगा दुनिया का सबसे तेज प्राणी,अगले महीने दक्षिण अफ्रिका से आएगा पहला जत्था

Asian Cheetah: दुनिया में सबसे तेज दौड़ने वाला एशियाई चीता करीब 70 साल पहले भारत में विलुप्त घोषित किया जा चुका है, लेकिन अब फिर से इसका दीदार किया जा सकेगा।साउथ अफ्रीका से इन चीतों की पहली खेप के अगले महीने तक पहुंचने की संभावना हैं।पर्यावरण मंत्रालय के मुताबिक, इस दौरान 12 चीतों को दक्षिण अफ्रीका से लाया जाएगा और उन्हें मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में रखा जाएगा। ये अभ्यारण भोपाल से लगभग 340 किलोमीटर दूर चंबल क्षेत्र में 750 किलोमीटर इलाके में फैला है।इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, ये पहला मौका है, जब इतने बड़े किसी मांसाहारी जीव को एक से दूसरे महाद्वीप लाया जा रहा है।चीतों को पिछले साल नवंबर तक लाने की योजना थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसमें देरी हुई वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञों ने बताया कि अफ्रीकी चीतों का पहला बैच जब भारत के माहौल में ढल जाएगा, तब आने वाले दशकों में 35-40 चीतों को देश भर में अलग-अलग जगहों पर रखने की संभावना है।

भारत में विलुप्त हो चुके हैं Asian Cheetah

भारत में चीता विलुप्त हो चुके हैं, इसलिए विदेश से चीतों को लाने की महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत यह कदम उठाया जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के वन्यजीव विशेषज्ञों का एक दल शुक्रवार को भारत से स्वदेश लौटा। भारत में इस दल ने उस स्थान का निरीक्षण किया, जहां इन चीतों को रखा जाएगा । अधिकारियों ने बताया कि लिंपोपो प्रांत में वन्यजीव पशु चिकित्सक डॉ. एंडी फ्रेजर द्वारा चलायी जा रही रूइबर्ग वेटेनरी सर्विसेज में नौ चीतों को पृथक-वास में रखा गया है, जबकि तीन अन्य को क्वाजुलु -नटाल प्रांत के फिंडा गेम अभयारण्य में पृथक- वास में रखा गया है।

WhatsApp Group Join Now

अगले महीने आएगा चीतों का पहला जत्था

फ्रेजर ने बताया कि अगले महीने चीतों को भारत ले जाये जाने की संभावना है। वह और दक्षिण अफ्रीका के चीता विशेषज्ञ प्रोफेसर एड्रियन टॉरडिफ भी साथ जायेंगे। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि अक्टूबर में किस तारीख को दक्षिण अफ्रीका से ये चीते भारत भेजे जाएंगे। उससे पहले, अगले ही हफ्ते नामीबिया से आठ चीते भारत भेजे जाने की संभावना है।

चीता है सबसे तेज दौड़ने वाला प्राणी

समस्त प्राणियों में चीते को सबसे तेज दौड़ने वाला प्राणी माना जाता है। चीते की गति इतनी अधिक होती है कि वह 40 सेकेंड में 700 गज की दूरी नाप सकता है। इसका अर्थ है यह प्राणी एक घंटे में 70 मील की रफ्तार से दौड़ सकता है। यद्यपि चीता लम्बी दूरी तक नहीं दौड़ता उसकी गति सामान्यत: शिकार करते समय तीव्रतम होती है एवं वह साधारणत: 300 फीट की दूरी से अपने शिकार की ओर झपटता है।

ये भी पढ़ें: कभी कान पकड़ा तो कभी पूंछ पकड़कर उठा दिया, बंदर ने चीता को चखाया मजा! देखिए वीडियो

Tags

Share this story